बच्चों को खाना खिलाते समय हर मां परेशान रहती है, क्योंकि उन्हें जल्दी से कुछ पसंद आता ही नहीं है
ऐसे में हम आपके लिए 10 मिनट में तैयार होने वाले कुछ चीला लेकर आए हैं। ये इतने स्वादिष्ट होते हैं कि बच्चे भी बार-बार मागेंगे
बेसन चीला
बेसन का चीला हमेशा ही सभी के फेवरेट रहा है। बच्चे को इसे केचअप के साथ परोसें
सूजी चीला
सूजी, दही, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और नमक मिलाकर तैयार किया गया सूजी का चीला भी बच्चे को जरूर पसंद आएगा
रागी चीला
रागी का चीला टेस्टी होने के साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद रहता है। ये आपके बच्चे को जरूर पसंद आएगा
आटा मीठा चीला
नाश्ते में आप बच्चे के लिए आटे का मीठा चीला भी बना सकती है। ये खाने में बच्चे को काफी टेस्टी लगेगा
मूंग दाल चीला
मूंग दाल का चीला भी टेस्टी होने के साथ हेल्दी होता है। आप इसे नाश्ते में बच्चे के लिए बना सकती है
ओट्स चीला रेसिपी
सबसे पहले ओट्स को मिक्सी के जार में डालकर बारीक पीस लें। फिर एक बर्तन में ओट्स और सूजी डालकर मिक्स कर लें।फिर इसमें सब्जियों को ऐड करने के बाद आप इसे आसानी स`इ बना सकते है
Types of Samosa: फूड लवर्स के लिए 8 तरह के स्वादिष्ठ समोसे, जरुर करें ट्राई