Types Of Chilla : 10 मिनट में बनाएं इस तरह के टेस्टी चीला, स्वाद लेकर खाएंगे बच्चे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Types of chilla : 10 मिनट में बनाएं इस तरह के टेस्टी चीला, स्वाद लेकर खाएंगे बच्चे

बच्चों के लिए झटपट तैयार करें ये पौष्टिक और टेस्टी चीला

pexels cottonbro 6970107

बच्चों को खाना खिलाते समय हर मां परेशान रहती है, क्योंकि उन्हें जल्दी से कुछ पसंद आता ही नहीं है

chilaa

ऐसे में हम आपके लिए 10 मिनट में तैयार होने वाले कुछ चीला लेकर आए हैं। ये इतने स्वादिष्ट होते हैं कि बच्चे भी बार-बार मागेंगे

besan chilla3

बेसन चीला

बेसन का चीला हमेशा ही सभी के फेवरेट रहा है। बच्चे को इसे केचअप के साथ परोसें

suji chilla

सूजी चीला

सूजी, दही, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और नमक मिलाकर तैयार किया गया सूजी का चीला भी बच्चे को जरूर पसंद आएगा

rahi chila

रागी चीला

रागी का चीला टेस्टी होने के साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद रहता है। ये आपके बच्चे को जरूर पसंद आएगा

aate chila

आटा मीठा चीला

नाश्ते में आप बच्चे के लिए आटे का मीठा चीला भी बना सकती है। ये खाने में बच्चे को काफी टेस्टी लगेगा

moong dal chilla

मूंग दाल चीला

मूंग दाल का चीला भी टेस्टी होने के साथ हेल्दी होता है। आप इसे नाश्ते में बच्चे के लिए बना सकती है

oats chila

ओट्स चीला रेसिपी

सबसे पहले ओट्स को मिक्सी के जार में डालकर बारीक पीस लें। फिर एक बर्तन में ओट्स और सूजी डालकर मिक्स कर लें।फिर इसमें सब्जियों को ऐड करने के बाद आप इसे आसानी स`इ बना सकते है

Paneer SamosaTypes of Samosa: फूड लवर्स के लिए 8 तरह के स्वादिष्ठ समोसे, जरुर करें ट्राई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।