शराबबंदी के दो साल पूरे होने के मौके पर विपक्ष पर बरसे CM नीतीश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शराबबंदी के दो साल पूरे होने के मौके पर विपक्ष पर बरसे CM नीतीश

NULL

बिहार ने शराबबंदी के दो साल पूरे कर लिए हैं, इसपर आज उत्पाद और मद्य निषेध विभाग की ओर से आयोजित करने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने की। कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने कहा शराब की वजह से महिलाओं की स्थिति बुरी रहती थी। हम तो महिलाओं को कहते थे कि अपना अनुभव शेयर कीजिए। एक बार एक महिला ने ही अपना अनुभव बताया, जिसे मैं बता रहा हूं। उसने कहा कि मेरे पति शराब पीते थे। शाम को जब घर लौट कर आते थे, तो झगड़ा करते थे और इतना झगड़ा करते थे कि दिखने में क्रूर लगते थे।

जब से शराबबंदी लागू हुई, उसके बाद शाम को घर आते हैं, हंसते हैं, मुस्कुराते हैं, बाजार से सब्जी खरीदकर लाते हैं और अब देखने में भी अच्छे लगते हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह तो एक महिला का व्यक्तव्य और उसका अपना अनुभव है और उसी को हम सब जगह बताते हैं। यह तो एक परिवर्तन हुआ। सबको समझाने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी का क्या असर है ये तो बिहार की जनता से पूछिए।

सीएम ने कहा कि जब मैं आठवीं क्लास का छात्र था तभी से अखबार पढ़ने की आदत है। अकेले में अखबार पढ़ता हूं और कई बार कुछ नेताओं के अजीब बायन पढ़कर हंसाता हूं। वे लोग कह रहे हैं कि शराबबंदी के केस में एक लाख से अधिक लोग बिहार के जेल में बंद हैं। मुझे उनकी जानकारी पर हंसी आती है। बिहार के सभी जेलों को मिला दिया जाए तब भी एक लाख लोगों को कैद करने की जगह नहीं है। नीतीश ने कहा कि विपक्ष को जेल में बंद शराब पीने वालों, शराब बेचने वालों और शराब का कारोबार करने वालों की चिंता है, लेकिन वे उन लोगों की ओर नहीं देखते जिनकी जिंदगी शराबबंदी के बाद अच्छी हो गई।

शराबबंदी से लाखों परिवार को फायदा हुआ है। पटना के अधिवेशन भवन में स्पीच देते हुए सीएम ने शराबबंदी के संबंध में दर्ज केस का ब्योरा दिया। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में शराब पीने या बेचने के मामले में 6 लाख 82 हजार 570 छापेमारी की गई है। पुलिस ने 1 लाख 5 हजार 954 केस दर्ज किया है। पिछले दो साल में 1 लाख 84 हजार लोगों की गिरफ्तारी हुई। पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने पिछले दो साल में 11 लाख 70 हजार देशी और 17 लाख विदेशी शराब जब्त किया है। वहीं, सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कोई खत्म नहीं कर सकता। किसी की हिम्मत नहीं कि बिहार में शराबबंदी खत्म कर सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हिम्मत की दाद देता हूं जो उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया और उसपर अडिग रहे।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।