दो छात्रों ने Apple को लगाया 6 करोड़ रुपये का चूना, अब मिली 10 साल की सजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दो छात्रों ने Apple को लगाया 6 करोड़ रुपये का चूना, अब मिली 10 साल की सजा

चीन के दो स्टूडेंट ने आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल को करीब 6 करोड़ रुपए का ठगी की

चीन के दो स्टूडेंट ने आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल को करीब 6 करोड़ रुपए का ठगी की है । ये पूरा मामला अमेरिका के ऑरेगॉन का है। रिपोर्ट के अुनसार दोनों चीनी स्टूडेंट ने आईफोन के बदलने के चक्कर में एपल कंपनी के साथ धोखाधड़ी की है। अब इन दोनों इंजीनियरिंग स्टूडेंट जिनका नाम यांगयांग झोउ और क्वान जियांग है इन दोनों के खिलाफ संघीय अदालत में मुकदमा चल रहा है।

1558951013 9d47352c f2a7 4342 8e62 10b449a2487f

ये खेल साल 2017 से चल रहा था

साल 2017 से ही इस पूरे खेल की शुरूआत हो गई थी जब इन यांगयांग झोउ और क्वान जियांग ने नकली आईफोन की तस्करी करनी शुरू कर दी थी। यांगयांग झोउ और क्वान जियांग चीन से आईफोन लेकर अमेरिका आते थे। 

इसके बाद ये चीन से लाए हुए आईफान को सर्विस सेंटर पर रिपेयरिंग या रिप्लेस करने के लिए जाते थे और वहां कहा करते थे कि उन्हें ये नकली आईफोन मिला। एक अंग्रेजी वेबसाइट द वर्ज की रिपोर्ट में कहा बताया गया है कि ये दोनों स्टूडेंट सर्विस सेंटर पर सबसे ज्यादा आईफोन के चालू न होने की शिकायत करते थे। 

1558951052 fake iphones 1558619152

एपल ने नकली फोन के बदले में दे दिए असली आईफोन 

एपल ने इन दोनों स्टूडेंट की ज्यादातर मामलों में शिकायत के बाद उन्हें असली के आईफोन दिए। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में एपल को तकरीबन 6 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जिन आईफोन को बदलने के लिए सर्विस सेंटर पर भेजा जाता था वो सभी चीन से खरीदे गए थे। अगर रिपोर्ट की मानें तो यांगयांग झोउ और क्वान जियांग ने 3,069 आईफोन की वारंटी के लिए दावा किया जिनमें से एपल ने 1,493 दावे स्वीकार कर लिए थे। 

1558951505 1932cd187f5f9601cf4e

वहीं जब कोर्ट में यांगयांग झोउ और क्वान जियांग से नकली आईफोन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इन नकली फोन के बारे में कुछ भी नहीं मालूम था। अब जाकर झोउ और जियांग को नकली आईफोन की तस्करी करने के लिए दोषी ठहरा दिया गया है। इन दोनों ही स्टूडेंट को 10 साल की सजा हुई है। इसके साथ ही दोनों को एपल को 20 लाख डॉलर का भुगतान भी करना होगा। 

1558950902 fake iphones 1558619171

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।