कुत्ते-बिल्ली का नकाब पहन चोरों ने दीवार तोड़कर उड़ाई 13 करोड़ की ज्वैलरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुत्ते-बिल्ली का नकाब पहन चोरों ने दीवार तोड़कर उड़ाई 13 करोड़ की ज्वैलरी

वैसे किसी ने सच ही कहा है चोरों का दिमाग तो हद से ज्यादा ही तेज चलता है।

वैसे किसी ने सच ही कहा है चोरों का दिमाग तो हद से ज्यादा ही तेज चलता है। उनके पास एक-दो नहीं बल्कि कई तरह-तरह के जुगाड़ होते हैं। इस बात को हाल ही में खुद चोरों ने ही साबित कर दिखाया है। वैसे तो आज कल सब कुछ सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो जाता है और ज्यादातर दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा होता है। ऐसी स्थिति में चोरों को मजबूर होकर नकाब भी पहनने पड़ते हैं। 
इसके बाद चोरों की पहचान कर पाना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। हाल ही में तमिलनाड़ के तिरूचिरापल्ली में एक ज्वैलरी शॉप  में चोरी हो गई है। इधर 13 करोड़ के जैवरात लेकर चोर फूर हो गए है। इसके बाद सीसीटीवी खंगला गया। फोटो सामने आई जिसमें दो चोर दिखे। लेकिन दोनों ने ही कुत्ते-बिल्ली वाले नकाब पहने हुए थे।
1570097069 untitled 6 2
ललीता ज्वैलरी शॉप से दो चोर करीब 100 किलो सोना लेकर फरार हो गए। बुधवार की सुबह नौ बजे जब शॉप एक कर्मचारी ने यहां आकार स्टोर खोला तो वह हक्का-बक्का रह गया। उसने देखा की पूरी की पूरी दुकान खाली हो गई है। जिसके तुरंत बाद उसने पुलिस को फोन किया। 
तब मौके पर पुलिस पुहंची। वैसे चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड की गई है। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दो लड़कों ने ऐनिमल मास्क पहना हुआ है और वो इधर-उधर घूमते हुए दिख रहे हैं। 
चोर दीवार तोड़कर घुसे शॉप के अंदर…

पुलिस ने ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। ललिता जूलरी के सीएमडी किरण कुमार ने बताया कि उनकी शॉप से गोल्ड, डायमंड और प्लेटिनम के तकरीबन 13 करोड़ रुपये के आभूषण चोरी हुए हैं। पुलिस का कहना है कि चोरी की वारदात देर रात दो से तीन बजे के बीच हुई।
 वहीं पुलिस का कहना है पीछे एक दीवार में छेद करके चोर दुकान के अंदर घुसे थे। जिस इलाके में यह दुकान है वो शहर का सबसे फेमस इलाका है। यहां पर 24 घंटे हलचल रहती है। ऐसे में इस इलाके में चोरी होना बहुत बड़ी बात है।
1570097076 theft news 5171596 m
वैसे देखा जाए तो ये दोनों चोर तो बाकी ओर चोरो से स्मार्ट निकले क्योंकि इन्होंने कुत्ते-बिल्ली वाला नकाब पहना हुआ था। इसके साथ ही हाथों में दस्ताने भी पहने हुए थे। जिससे इनके फिंगर प्रिंट्स भी नहीं आ पाए। फिलहाल पुलिस इस मामले पर जांच करने में लगी हुई है। यहां तक आसपास के भी सीसीटीवी कैमरे देखें जा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।