दिल्ली मेट्रो में आपस में भिड़ गए दो शख्स, फिर जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो हो रहा वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली मेट्रो में आपस में भिड़ गए दो शख्स, फिर जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो हो रहा वायरल

बीते दिन दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल होने का बाद अब फिर एक नया वीडियो वायरल हो

दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर देखने को मिल चुके हैं। इन वीडियोज में कभी कोई बहस करता दिखता है तो कभी कपल्स रोमांस करते नजर आते हैं। इतना ही नहीं एक शख्स तो दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत करता भी देखा जा चुका है। आए दिन दिल्ली मेट्रो का कोई ना कोई वीडियो इंटनेट पर तहलका मचा रहा होता है।
1688023296 delhi metro pink line
वहीं, एक बार फिर दिल्ली मेट्रो का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें दो शख्स हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो दिल्ली मेट्रो के वायलेट लाइन का बताया जा रहा है और अबतक ये वीडियो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल चुका है और दिल्ली मेट्रो में मारपीट के इस वायरल वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे हैं और इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं।

इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा ये वीडियो राजा नागर सिंह मेट्रो स्टेशन से कश्मीरी गेट को चलने वाली मेट्रो का बताया जा रहा है। वीडियो दो लोग आपस में मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने हाथ से अपने सामने खड़े दूसरे शख्स का मुंह दबा रहा है और दूसरा शख्स उसे धक्का दे रहा है। चलती मेट्रो में इन दोनों के बीच जमकर मारपीट और हाथापाई होती है।
1688023309 two men fight in delhi metro
अचानक मेट्रो के अंदर लड़ाई होती देख बाकि यात्री इन दोनों को अलग करने की कोशिश करने लगते हैं और कुछ लोग ये नजारा देखकर काफी सहम जाते हैं। थोड़ी देर के बाद लोग इन दोनों को अलग कर देते है और फिर लड़ाई रूक जाती है और फिर पीली टी-शर्ट वाला व्यक्ति मेट्रो से उतर जाता है। ये वीडियो मेट्रो में मौजूद किसी शख्स ने भी बनाकर शेयर किया है।
1688023062 screenshot 1
1688023068 screenshot 2
1688023072 screenshot 3
1688023079 screenshot 4
1688023084 screenshot 5
1688023091 screenshot 7
1688023095 screenshot 6
अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, शांति रखो वैसे ही समस्या कम है क्या जिंदगी में। दूसरे यूजर ने लिखा, डीएमआरसी को टैग करते हुए लिखा बहुत शर्मनाक है। तीसरे यूजर ने कॉमेंट में लिखा, डीएमआरसी में सभी उम्र के लिए आनंद उपलब्ध है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।