पुलिस से युवतियों ने की गुजारिश,कहा हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं , मत लिखना घरवालों की रिपोर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलिस से युवतियों ने की गुजारिश,कहा हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं , मत लिखना घरवालों की रिपोर्ट

बीते बुधवार को दो लड़कियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर समलैंगिक विवाह करने के लिए आवदेन दिया।

बीते बुधवार को दो लड़कियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर समलैंगिक विवाह करने के लिए आवदेन दिया। इस आवेदन में युवतियों ने गुजारिश करी कि हम आपस आपस में शादी करने वाली हैं,मगर घरवाले इसके सख्त खिलाफ हैं। यदि हमारे घरवाले आपके पास शिकायत लेकर आते हैं तो आप उनकी रिपोर्ट मत लिखना। युवतियों ने अपने आवेदन में यह भी बताया कि वो बालिक हैं। 
ये लड़कियां मुगावली और चंदेरी की रहने वाली हैं। इन दोनों का कहना है कि उसके परिजन इस रिश्ते के लिए राजी नहीं है,लेकिन चंदेरी की युवती के परिजन अब भी बाधा बन रहे हैं। युवतियों का यह भी आरोप है कि परिजनों का कहना है कि यदि तुम ऐसा करती हो तो बुरा अंजाम भुगतना होगा। इसलिए हमें सुरक्षा दी जाए।
ब्लेड के चेहरे पर गहरे निशान
इन दोनों लड़कियों में से एक के चेहरे पर ब्लेड के गहरे निशान है। इनके बारे में पूछने पर उसने बताया कि प्यार के चक्कर में खुद को ब्लेड मार लिया था। वहीं दूसरी युवती ने कहा कि वो एक बार फंसी लगाने और जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश कर चुकी हैं। इनका कहना है कि हमारी शादी नहीं हुई तो हम आत्महत्या कर लेंगी। 
इनमें से एक लड़की का कहना है कि वह ऑटो रिक्शा चलाना जानती है। ऐसे में घर खर्च चलाने में कोई परेशानी भी नहीं होगी। ऐसे में एसपी पंकज कुमावत ने आवेदन लेकर मुंगावली पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए बोला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।