दो दोस्त जो हर साल जाते हैं साथ में बाबा बैधनाथ धाम, लेकिन पैरो से हैं दोनों ही विकलांग! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दो दोस्त जो हर साल जाते हैं साथ में बाबा बैधनाथ धाम, लेकिन पैरो से हैं दोनों ही विकलांग!

पटना के मसौढ़ी के रहने वाले दो दोस्त राजू और महेश्वर पिछले 10 वर्षों से बाबा बैधनाथ धाम

दोस्ती एक ऐसा बंधन हैं जिसमे कोई खून का रिश्ता नहीं होता लेकिन दिल का होता हैं जो सभी खून के रिश्तो से भी बड़ा होता हैं. जिसमे न तो कोई भेद-भाव रहता हैं न ही कोई तेरा-मेरा क्योकि ये रिश्ता ही ऐसा हैं. सभी बंधनो से परे और अलग। अब दोस्ती की बात हो रही हैं तो हम कृष्णा-सुदामा की दोस्ती को कैसे भूल सकते हैं। दोनों में कितनी असमान्तय थी लेकिन फिर भी कृष्ण भगवान् ने न तो सुदामा की जगह कभी किसी को दी न ही कभी कोई उनकी जगह ले पाया आज हम भी आपको एक ऐसी ही दोस्ती की गाथा सुनाने जा रहे हैं जिसका रिश्ता सबसे अलग हैं.
आपने दोस्तों के अलग-अलग किस्से सुने होंगे, लेकिन देवघर के रास्ते में दो ऐसे दोस्त मिले जिन्होंने अपनी दोस्ती अंतिम तक निभाने की कसमें खाई हैं. इस दोस्‍ती की खास बात यह है कि दोनों दोस्त पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन दोनों की दोस्ती की खातिर पैदल देवघर की यात्रा पर करने निकल पड़े. यह कहानी है पटना के मसौढ़ी के रहने वाले राजू व महेश्वर की.
1689310871 3198657 hyp 0 featurescreenshot 20230712 171711 whatsappbusiness
यह दोनों अपने मन में बिना कुछ मन्नते मांगे भोले के प्रति प्यार, आस्था और भक्ति की भावना को लेकर देवघर की यात्रा को निकल पड़े हैं. दोनों विगत 10 वर्षों से सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा (Ganga Ghat Sultanganj) से जल लेकर बैधनाथ धाम को जाते हैं. रास्ते में लोग उन्हें दिव्यांग दोस्त बम के नाम से जानते हैं. साथ ही दोनों के जज्बे को भी सराहते हैं. दरअसल ये दोनों दोस्त बचपन से दिव्यांग हैं. 
1689310905 orig 26patna city pg11 0 1656287399
दोनों पटना के मसौढ़ी के रहने वाले हैं. दिव्यांग राजू ने बताया कि मसौढ़ी में दुर्गा मंदिर में वर्षों पहले दोनों एक दूसरे से मिले थे. दोनों कीर्तन भजन करते थे, तभी दोस्ती की शुरुआत हुई और दोनों दस वर्षों से बगैर किसी महत्वाकांक्षा के बाबा बैधनाथ धाम जाते हैं. चार दिनों में पहुंचते हैं. बाबा बैद्यनाथ के दोनों अनन्य भक्त महादेव से कुछ नहीं मांगते हैं.
बाबा के दरबार जाने में मिलती है खुशी
1689310842 news2023711 9148650
वहीं, महेश्वर कुमार ने बताया कि बाबा दरबार जाने में कष्ट होता है, लेकिन उससे ज्यादा खुशियां भी मिलती हैं. दोनों को रास्ते में दोस्त बम के नाम से ही जानते हैं. दोनों साथ ही देवघर की यात्रा करते हैं और बाबा को जल अर्पण करते हैं. साथ ही कहा कि 10 वर्षों में अभी तक भगवान से बिना कुछ मांगे उनको जल चढ़ाते हैं, लेकिन उनकी विशेष महिमा दोनों पर बनी रहती है. बाबा से यह मिन्नत जरूर करता हूं कि सभी लोग स्वस्थ हैं और खुश रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।