दोस्ती यारी किसी के लाइफ का सबसे खुशनुमा पल होता है। आज भी जब आप कहीं निराश होते होंगे, तो आपको भी अपनी दोस्ती यारी की याद आ जाती होगी। हां कुछ बातें ऐसी होती है उनमें जो भूले नहीं जाते है। कुछ ऐसे काम जो आपने दोस्तों के साथ किया होंगे उन्हें सोच कर आज की आपको हंसी आती होगी, लेकिन आपकी दोस्ती तब खतरनाक हो जाती है जब दोस्त आपके ऊपर ही सारे एक्सपेरिमेंट करने लग जाते हैं। आज की इस खबर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।
अब हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस वीडियो में जितने भी शख्स हैं वह सभी दोस्त हैं और सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए और रील्स बनाने के लिए अपने दोस्त की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। ट्विटर सोशल मीडिया अकाउंट @HumansNoContext नाम से शेयर हुए इस वीडियो को खबर लिखें जाने तक 5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चूका है और साथ ही इस वीडियो पर 31 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है।
— NO CONTEXT HUMANS 👤 (@HumansNoContext) June 26, 2023
एक मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ शख्स एक दूसरे शख्स को किसी बड़े बंदनुमा बोतल में डालते हुए नजर आ रहे है। कुछ सेकंड बाद ही देखा जा सकता है कि तीन लोग इस बोतल को टॉप के अंदर डालते हुए नजर आ रहे है। फिर देखा गया कि लोगों ने कैसे उस शख्स को डालकर टॉप में आग लगा दी जिससे वो काफी आगे धमाके के साथ जा गिरा। आगे ये भी देखा जा सकता है कि कैसे बोतल के अंदर शख्स को कुछ लोग बाहर की तरफ खींचते नजर आ रहे है।
इस वीडियो को देखने के बाद कुछ इसे पागलपन बता रहे है, तो कुछ इसे झूठा बता रहे है। वैसे इस वीडियो को देखने के बाद आपको क्या लग रहा है? वीडियो के नीच एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा “जाहिर तौर पर नकली, कोई भी इससे बच नहीं पाएगा।”