Bangladesh से आई Sonia Akhtar की कहानी में आया ट्विस्ट, सौरभ ने कहा- मुझे हनीट्रैप में फंसाया गया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bangladesh से आई Sonia Akhtar की कहानी में आया ट्विस्ट, सौरभ ने कहा- मुझे हनीट्रैप में फंसाया गया

सौरभ निकाह के बाद लगभग दो वर्ष तक उसके साथ रहा था। इस दौरान उसने सौरभ को नमाज

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के चर्चे हर जगह है साथ ही चर्चे ही उस महिला के भी जो सीमा हैदर से हिम्मत लेकर बांग्लादेश से भारत आई। यह कहानी है सोनिया अख्तर की, जो अपने पति की तलाश करते हुए बांग्लादेश से भारत आई। 3 अगस्त को अपने एक साल के बेटे के साथ आई महिला ने आरोप लगाया है कि नोएडा के रहने वाले सौरभकांत तिवारी ने 1 4 अप्रैल 2021 को उसके साथ निकाह किया था और अब वह सोनिया को अपनाने से इंकार कर रहे है। अब इस कहानी में एक नया ट्विस्ट आया है। इस कहानी में धर्मांतरण का मामला भी जुड़ गया है। 
1692863522 2
“मेरा कोई नहीं है” कहकर की शादी
सोनिया अख्तर ने सौरभकांत तिवारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सौरभ ढाका की एक कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता था। सौरभ की कंपनी के मालिक केरल से हैं, इसलिए कंपनी मालिक और सौरभकांत तिवारी से केमिकल की डील के लिए मीटिंग करने का उसे आदेश मिला था, उसी दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई थी और दूसरी मीटिंग में ही सौरभ ने सोनिया के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। सोनिया आगे कहती है कि सौरभ ने उससे कहा था की उसकी पत्नी की मौत के बाद वह अकेला है।
मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ निकाह
सोनिया अख्तर ने आगे बताती है कि मैंने शुरूआत में सौरभ की उम्र ज्यादा होने और हिन्दू होने की वजह से मना कर दिया था। जिसके बाद सौरभ ने खुद अपना नाम बदलकर मुस्लिम रीति रिवाज को अपनाया और मुझसे निकाह किया था। सोनिया ने धर्मांतरण को प्रूफ करते हुए पुलिस को 11 अप्रैल 2021 का एक शपथ पत्र सौंपा है। जिसे सौरभ ने मतांतरण के समय कोर्ट में दिया था। उसने आगे बताया कि, सौरभ निकाह के बाद लगभग दो वर्ष तक उसके साथ रहा था। इस दौरान उसने सौरभ को नमाज पढ़ना सिखाया। वहीं सौरभ टोपी लगाकर मस्जिद भी जाता था। लेकिन एक दिन वो अचानक भारत आ गया और कभी वापस नहीं आया। और जब में यहां आई तो मुझे पता चला की उसकी पत्नी भी जिंदा है और उसके दो बच्चे भी है। 
1692863533 1
सोनिया में मुझे हनीट्रैप में फंसाया 
सोनिया अख्तर के सभी आरोपों को बेतुका बताते हुए सौरभ तिवारी ने पुलिस को बताया  कि मैने धर्मांतरण अपनी मर्जी से नहीं किया था, बल्कि मुझसे जबरदस्ती कराया गया था। मुझे हनीट्रैप में फंसाया गया था। सौरभ कहते है कि सोनिया ने उनसे नजदीकियां बढ़ाईं थी। इस बीच दोनों करीब आए। एक दिन सोनिया ने मेरी और अपनी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें ले ली और उसके परिवार वालों ने दबाव डाला कि अगर उसने इस्लाम धर्म कबूल कर सोनिया से शादी नहीं की तो वह उसे रेप के केस में जेल भिजवा देंगे। अप्रैल में दबाव और मारपीट कर उनसे जबरन निकाह कराया गया। उनसे ₹5 लाख रुपए और 50 लाख का फ्लैट बांग्लादेश में खरीदवाया गया।
1692863543 5
बता दें कि सोनिया सखी वन स्टॉप सेंटर में अपने बेटे के साथ रह रही है और मांग कर रही है कि सौरभ उसे और उसके बेटे को अपना ले और अपने साथ रखें। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।