टीवी की अनीता भाभी 1 दिन की शूटिंग का लेती हैं 55,000 रु., चोरी-छुपे कर ली थी ब्वॉयफ्रेंड से शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी की अनीता भाभी 1 दिन की शूटिंग का लेती हैं 55,000 रु., चोरी-छुपे कर ली थी ब्वॉयफ्रेंड से शादी

NULL

टीवी का सबसे फेमस शो भाभी जी घर पर हैं में गोरी मैम यानी अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन को कॉमेडी करना काफी पसंद है। सौम्या ने हाल ही में अपने दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें कॉमेडी से प्यार और अपने किस किरदार के साथ काफी जुड़ाव है।

Saumya Tandon

सौम्या ने अपने पति के बारे में बताया कि वह दोस्त जैसे हैं और उन्होंने अपनी शादी के बाद कि जिंदगी के बारे में भी हमसे कई बातें शेयर की। सौम्या ने बताया कि मैं बहुत लकी हूं कि मां मेरे साथ रहती हैं और मेरा ख्याल रखती हैं। सौम्या ने आगे बताया कि मेरे पति मेेरे दोस्त जैसे हैं और खुशनसीब हूं कि उनसे मेरी शादी हुई है।

Bhabhi ji Ghr Per Hain

सौम्या ने कहा कि मेरे सास-ससूर मेरे साथ नहीं रहते हैं तो इसलिए थोड़ी आजादी महसूस करती हूं। सौम्या ने बताया कि हम दोनों ही वर्किंग हैं और अपनी फील्ड में जो कुछ कर रहे हैं इसके लिए हम एक-दूसरे के पूरक साबित होते हैं।

Saumya Tandon

सौम्या की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने दिसंबर 2016 में बैंकर ब्वॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से चोरी-छुपे शादी कर ली थी। सौम्या ने अपनी शादी के बारे में कभी भी खुलकर बात नहीं की। भाभी जी घर पर हैं शो इस बात पर केंद्रित है कि दोनों ही भाभियों के पति एक-दूसरे की पत्नी की तरफ काफी अट्रेक्टेड हैं।

Bhabhi ji Ghr Per Hain

सौम्या ने जब पूछा गया कि वह निजी जिंदगी में ऐसे कॉन्सेप्ट के साथ कितनी सहज हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं अपने पति का खून कर दूंगी (हंसती हैं)। अगर मेरा पति किसी औरत के साथ फ्लर्ट करेगा तो मैं उससे कह दूंगी कि मेरी जिंदगी सेे तुरंत निकल जाओ। मैं सचमुच इसे बर्दाश्त नहीं करूंगी।

Saumya Tandon husband

सौम्या कहती हैं कि शुरूआत में, जब मुझे यह शो ऑफर किया गया था, तब मैं श्योर नहीं थी कि इस प्रोजेक्ट के लिए हां कहूं या नहीं। उस समय मैं एक डेली सोप में काम करने के मूड में नहीं थी, क्योंकि इसमें बहुत वक्त लगता है और निजी जिंदगी के लिए बिल्कुल टाइम नहीं मिलता।

t.v actress

मैंने इसे चुनौती की तरह लिया, लेकिन अब, मैं खुश हूं कि मैंने ऐसे शो के लिए हां कहा, जिसने मुझे खूब पॉपुलैरिटी और संतुष्टि एक साथ दी। ऐसा पहली बार हुआ है, जब मैंने स्माल स्क्रीन पर कॉमेडी की है। इस शो ने मेरे अंदर के कलाकार को बाहर निकालने में सचमुच मदद की है। गोरी मेम के कैरेक्टर को लोगों ने बहुत पसंद किया है।

Saumya Tandon

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सौम्या हर दिन की शूटिंग का 55,000 रुपए चार्ज करती हैं। सौम्या कहती हैं कि सच कहूं तो मैंने बहुत से शोज देखे हैं, जहां महिलाएं रोती-चीखती और बेवकूफाना हरकतें करती नजर आती हैं। तो वहीं मेरा कैरेक्टर बोल्ड, रोमांटिक, स्ट्रॉन्ग और इंडिपेंडेंट हैं। सौम्या थोड़ी अलग जरूर हैं लेकिन दर्शक उन्हें पसंद करते हैं।

t.v actress

जैसा मैंने पहले कहा, मुझे गर्व है कि मेल डॉमिनेटेड सोसायटी में, मेरा कैरेक्टर दर्शकों को इंप्रेस कर पाने में सफल रहा है। इसका मतलब है कि दर्शक गुस्सैल या असहनशील नहीं हैं। वे हर तरह के कैरेक्टर्स पसंद कर सकते हैं। हमारा शो हीरोइनों को रुलाकर टीआरपी हासिल नहीं कर रहा। हमने हंसकर और हंसाकर रेटिंग्स हासिल की हैं।’

anita bhabhi

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।