लंबी बीमारी को दूर करे हल्दी के चमत्कारी उपाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लंबी बीमारी को दूर करे हल्दी के चमत्कारी उपाय

भारतीय भोजन में मसाले के तौर पर उपयोग होने वाली हल्‍दी के कई औषधीय गुण हैं।

भारतीय भोजन में मसाले के तौर पर उपयोग होने वाली हल्‍दी के कई औषधीय गुण हैं।साबुत हल्‍दी के जरिए कई तरह के वास्‍तु दोषों को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा धन-प्राप्ति, सुख प्राप्ति, रिश्‍तों को सुधारने में भी हल्‍दी के उपाय बहुत कारगर है।
घर को बुरी नजर से बचाने और नकारात्‍मक ऊर्जा को दूर करने में भी हल्‍दी के टोटके बहुत प्रभावी हैं। उसी तरह इसका धर्म और ज्‍योतिष में भी बहुत महत्‍व है। पूजा-पाठ से लेकर शुभ कार्यों तक में हल्‍दी के पाउडर और साबुत हल्‍दी का उपयोग किया जाता है।
बार बार मेहनत करते है और सफलता नहीं मिलती तो जब काम के लिए निकलें तो गणेश जी को हल्‍दी का टीका लगाएं और फिर अपने माथे पर भी हल्‍दी का तिलक लगाएं। सफलता जरूर मिलेगी। बेहतर होगा कि ऐसे शुभ और महत्‍वपूर्ण काम करने के लिए गुरुवार का दिन चुनें।
यदि आपको अक्‍सर बुरे सपने आते हों तो अपने बिस्तर के बगल में या अपने तकिए के नीचे साबुत हल्‍दी का टुकड़ा रख लें।समस्‍या खत्‍म हो जाएगी।
1645692675 haldi1
यदि आप बार-बार बीमार होते हों तो गले तो हल्दी की माला पहन सकते हैं। इससे सेहत मजबूत होगी।
घर से वास्तु दोष को दूर करने के लिए 15 दिन तक नियमित रूप से हल्दी मिला पानी घर में छिड़कें। सप्‍ताह में एक बार यह उपाय करने से घर की नकारात्‍मकता दूर होगी।
अमावस्या के दिन घर के हर कोने में जगह साफ करने के बाद साबूत हल्दी का टुकड़ा रखें। इससे घर की नकारात्‍मकता दूर होती है।
1645692694 haldi4
हल्‍दी मिले उबटने को शरीर पर लगाने या नहाने के पानी में हल्‍दी मिलाकर नहाने से दांपत्‍य जीवन में खुशियां-प्‍यार बढ़ता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।