Tulsi Vivah 2019: इन 5 बातों को जरूर जान लें तुलसी पूजन से पहले, भूलकर भी न करें ये गलतियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tulsi Vivah 2019: इन 5 बातों को जरूर जान लें तुलसी पूजन से पहले, भूलकर भी न करें ये गलतियां

धार्मिक शास्‍त्रों में कहा गया है कि समुद्र मंथन के दौरान धरती पर जो अमृत मिला था उसके

धार्मिक शास्‍त्रों में कहा गया है कि समुद्र मंथन के दौरान धरती पर जो अमृत मिला था उसके प्रभाव से तुलसी जी उत्पन्न हुई। मुख्य रूप से तीन प्रकार की तुलसी होती हैं जैसे कृष्‍ण तुलसी, सफेद तुलसी तथा राम तुलसी। इन तीनों तुलसी में से सबसे प्रिय कृष्‍ण तुलसी मानी गई है। चलिए इसके महत्व के बारे में जानते हैं-
1573194434 tulsi plant
दीपक जलाने का महत्व तुलसी के सामने

1573194513 tulsi vivah
दीपम शाम को तुलसी के पौधे के पास जलाना चाहिए। इससे सुख और समृद्िध घर में आती है। शास्‍त्रों में कहा गया है कि नकारात्मक ऊर्जा घर में तुलसी लगाने दूर होती है। 
क्यों करते हैं तुलसी पूजन?

1573194593 tulsi puja
हिंदू धर्म में सुख और कल्याण के रूप में तुलसी पूजन को देखा गया है। स्कन्द पुराण में कहा गया है कि तुलसी का पौधा जिस घर में होता है वहां पर उसकी पूजा करते हैं और यमदूत कभी भी उस घर में नहीं आते हैं। शास्‍त्रों में कहा जाता है कि तुलसी के पत्तों के बिना भगवान कृष्‍ण के भोग में और सत्यनारायण की कथा का प्रसाद अधूरा होता है। 
इस दिन तुलसी के पत्तों को भूल कर भी न तोड़ें

1573194636 tulsi leaves
शास्‍त्रों में कहा गया है कि चंद्रग्रहण, एकादशी और रविवार के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए। साथ ही तुलसी के पत्तों को सूर्यास्त के बाद भी नहीं तोड़ते हैं। 
दर्शन कब करें

1573194702 tulsi vivah
ऐसा कहा गया है कि सवा ग्राम सोने के दान का फल तुलसी के सुबह-सुबह दर्शन करने के लिए प्राप्त होता है। कल्याणकारिणी, धन पुत्र प्रदान करने वाली, पुण्यदायिनी तथा हरिभक्ति घर में तुलसी लगने से मुनष्य को इन सबकी प्राप्ति होती है। 
ये हैं तुलसी सेवन के फायदेे

1573194805 tulsi leaves eating
हर रोज तुलसी के पत्ते खाली पेट खाने चाहिए इससे सेहत अच्छी  बनी रहती है। कई रोगों से खाली पेट तुलसी का सेवन करने बचाता है। साथ ही खाली पेट तुलसी का सेवन करने से शरीर में खून भी साफ होता है और बाल भी कम झड़ते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।