अपने आप नाचने लगा तुलसी का पौधा, किसी ने बताया चमत्कार, तो किसी ने बताया अंधविश्वास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने आप नाचने लगा तुलसी का पौधा, किसी ने बताया चमत्कार, तो किसी ने बताया अंधविश्वास

इंस्टाग्राम अकाउंट @saffron_bearer_no_1 पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया हैं जिसमे एक बड़े से पेड़

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जिससे आप देश-विदेश तक की सारी जानकारियां बैठे बिठाये जान सकते हैं. उतना ही सोशल मीडिया अजीबो-गरीब चीज़ो से भी स्टॉक भरा रहता हैं. आपको यहां अक्सर ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं जो हैरान करते हैं. कई बार वीडियोज सच होते हैं मगर सोशल मीडिया के इस दौर में फेक वीडियोज भी बहुत तैरते रहते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें एक तुलसी का पौधा अपने आप डांस करता नजर आ रहा है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Tulsi Dance Video) हो रहा है. 
1687500254 lazy dads
इंस्टाग्राम अकाउंट @saffron_bearer_no_1 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक तुलसी (Tulsi plant viral video) का पौधा नजर आ रहा है. तुलसी को सनातम धर्म में देवी का दर्जा दिया गया है. इस पौधे को पूजा के कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है. इसके कई मेडिकल फायदे भी होते हैं. अक्सर लोग सर्दी-जुकाम से बचने के लिए तुलसी की पत्तियां खा भी लेते हैं, पर जैसा इस वीडियो में देखने को मिल रहा है, वैसा शायद ही कभी आपने देखा होगा.
डांस करता दिखा तुलसी का पौधा 

वीडियो में एक बड़े पेड़ के बगल में छोटा सा तुलसी का पौधा लगा हुआ. उसका वीडियो रिकॉर्ड करते हुए आसपास कई लोग खड़े हैं जिनकी आवाजें सुनाई दे रही हैं. पौधा अपने आप गोल घूम रहा है. उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो डांस कर रहा है. लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या चींटियां उस पौधे को घुमा रही हैं! फिर कोई कहता है कि नहीं चींटियां ऐसा नहीं कर पाएंगी. हर कोई हैरानी जताते हुए सुनाई दे रहा है.
तेज़ी से हो रहा हैं वीडियो वायरल 
1687500278 354557263 257727443612293 5245989963814500910 n
इस वीडियो को 37 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बहुत से लोग इसे भगवान का आशीर्वाद और चमत्कार बता रहे हैं जबकि कई लोग इसको अंधविश्वास से जोड़ रहे हैं. एक ने कहा कि बड़े वाले पेड़ को ध्यान से देखिए, वो भगवान श्रीकृष्ण लग रहे हैं. एक ने कहा- कैमरा घुमा रहे हैं, क्यों अंध्विश्वास फैला रहे हैं! बहुत से लोग इसे भगवान का चमत्कार बता रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।