मंगलवार के दिन ये उपाय करने से जाग जाएगी रूठी हुई किस्मत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मंगलवार के दिन ये उपाय करने से जाग जाएगी रूठी हुई किस्मत

मंगल का दिन सबसे शुभ और कल्याण कारी वैदिक ग्रंथों में कहा गया है। भगवान हनुमान इसी दिन

मंगल का दिन सबसे शुभ और कल्याण कारी वैदिक ग्रंथों में कहा गया है। भगवान हनुमान इसी दिन सुध लेते हैं अपने भक्तों की। कई बार लोग कड़ी मेहनत करते हैं तब भी सफलता उनके हाथ नहीं लग पाती। तो चलिए आज हम आपके लिए मंगलवार के कुछ ऐसे ही उपाय लेकर आएं हैं। ये उपाय करने से आपकी बंद किस्मत खुल जाएगी और निश्‍चित रूप से लाभ होगा।
1572938094 hanuman ji
तांत्रिक हनुमान यंत्र की स्‍थापना मंगलवार के दिन करना शुभ माना गया है। तांत्रिक हनुमान यंत्र की स्‍थापना अपने पूजन स्‍थान पर मंगलवार के दिन करें। इस यंत्र की स्‍थापना के बाद रोजाना इसकी पूजा करें। इसका फल जल्‍इ आपको मिलेगा।
1572938120 hanuman yantra
किसी भी हनुमान मंदिर में मंगलवार के दिन शाम को जरूर जाएं और वहां पर एक सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दिया जरूर जलाकर आएं। मंदिर में दीपक जलाने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ वहीं बैठकर पढ़ें। ये एक अचूक उपाय हनुमानजी का कृपा पाने का है। 
1572938158 diya
सुबह स्नान करने के बाद मंगलवार के दिन सरसों के तेल का दिया किसी भी पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं। उसके बाद तुलसी की माला से राम नाम का जाप पूर्व दिशा की ओर मुख करके करें। 11 माला जप जरूर करना है। 
1572938201 sarson ka tel ka diya
हनुमानजी को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला मंगलवार के दिन शाम को जरूर चढ़ाएं। ये बहुत ही अचूक उपाए है जिससे आप हनुमानजी को प्रसन कर सकते हैं। हर मनोकामना पूर्ण होती है इस उपाय से।
1572938621 hanuanji
सिंदूर व चमेली का तेल मंगलवार के दिन हनुमानजी के मंदिर में जाकर अर्पित करें। ऐसा करने से आपकी सारी मनोकामना पूरी हो जाएंगी। यह उपाए करने से हनुमानजी प्रसन्न हो जाते हैं और वह अपने सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण कर देते हैं। 
1572938723 sindur hanumanji
सुबह स्नान के बाद बड़ के पेड़ का पत्ता मंगलवार के दिन तोडें और उसे साफ पानी से धो लें। हनुमानजी के पास इस पत्ते को थोड़ी देर के लिए रख दें। फिर केसर से श्रीराम इस पर लिख दें। उसके बाद अपने पर्स में इस पत्ते को रख दें। ऐसा करने से आपका पर्स पूरे साल पैसों से भरा रहेगा। 
1572938766 leaf of banyan tree
मंगलवार के दिन काली उड़द व कोयले की एक पोटली शनि दोष से पीड़ित लोगों को बनानी चाहिए और एक रूपए का सिक्का इसमें रख दें। उसके बाद अपने ऊपर से उसार कर इस पोटली को किसी भी नदी में बहा दें। उसके बाद राम नाम का जाप हनुमान मंदिर में जाकर करें। ये उपाए करने से शनि दोष का प्रभाव कम हो जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।