मंगलवार के टोटके- सारे रोग, दोष, भय और संकट होंगे दूर, आज ही करें ये उपाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मंगलवार के टोटके- सारे रोग, दोष, भय और संकट होंगे दूर, आज ही करें ये उपाय

मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है। इस दिन हनुमान भक्त मंगलवार का व्रत रखते हैं। हनुमान जी की आराधना करने से व्यक्ति सभी प्रकार के रोग-दोष, भूत-पिशाच और भय से मुक्त हो जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से जातकों की कुंडली में मंगल दोष दूर होता है और मंगल ग्रह भी बलवान होता है। 
1647331632 mmmm
कहा जाता है  इस दिन सच्चे मन से हनुमान जी की उपासना करने से हनुमान जी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। बिजनेस में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी के इन उपायों को करने से असर दिखेगा।
जो कोई सच्चे हृदय से मंगलवार के दिन बजरंगबाण का पाठ करता है उसके सभी शत्रुओं का नाश हो जाता है, लेकिन इसका पाठ एक जगह बैठकर अनुष्ठानपूर्वक 21 दिन तक करना चाहिए और हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए, क्योंकि हनुमानजी सिर्फ पवित्र लोगों का ही साथ देते हैं।
1647331649 tues
बिजनेस में घाटा या फिर किसी भी प्रकार की रुकावट आ रही हैं, तो हनुमान जी का ये उपाय बहुत कारगार साबित हो सकता है। इसके लिए मंगलवार के दिन मंदिर जाएं और संकट मोचन हनुमान जी के दर्शन करें और प्रसाद चढ़ाये।
बिजनेस में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए हनुमान जी के पीले वस्त्र पहनी वाली तस्वीर लगाएं। ये तस्वीर आप अपने कार्यक्षेत्र में लगा सकते हैं। इससे सकारात्मक माहौल बनता है काम में बढ़ोत्तरी होती है।
हनुमान जी की साधना के लिए उनकी फोटो का भी विशेष ध्यान रखें। कहते हैं कि सही स्वरुप की पूजा करने से अच्छा फल मिलता है।अगर आप शांति की कामना करते हैं तो हनुमान जी के ध्यान मुद्रा वाली तस्वीर लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।