हनुमान जी के ये सरल उपाय रोग-दोष से दिखाते हैं मुक्ति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हनुमान जी के ये सरल उपाय रोग-दोष से दिखाते हैं मुक्ति

श्री हनुमान जी की पूजा का दिन मंगलवार को माना गया है। मान्यताएं हैं कि सभी प्रकार के

श्री हनुमान जी की पूजा का दिन मंगलवार को माना गया है। मान्यताएं हैं कि सभी प्रकार के कष्ट हनुमान जी से जुड़े उपाए करने से दूर होते हैं। हनुमान जी से जुड़े उपाए भूत-प्रेत का भय, साहस की कमी, बौद्धिक क्षमता का अभाव, शत्रुओं से भय चाहे कोई भी शारीरिक पीड़ा हो इन सभी से भक्तों को निजात दिलाते हैं। 
1577776685 hanuman ji
कष्ट दूर होते हैं हनुमान चालीसा के पाठ से 

1577776782 lord hanuman
अगर किसी भी व्यक्ति को जेल की सजा मिली हुई है तो वह क्षमा-प्रार्थना संकल्प लेकर करे और यह भी वादा करे कि वह आगे कोई भी कुकर्म नहीं करेगा और हनुमान चालीसा का पाठ 108 बार करे। व्यक्ति पर अगर हनुमान जी ने अपनी कृपा कर दी तो वह अपनी जेल की सजा से मुक्त हो जाएगा। 
शत्रुओं के भय से मुक्ति मिलती है बजरंग बाण के पाठ से

1577776834 bhagwan hanuman ji
व्यक्ति को शत्रुओं के कुचक्र से बचाने में सहायक होता है बजरंग बाण। यदि भक्त इसका पाठ सच्चे मन से करता है तो उसके शत्रुओं का विनाश से हो जाता है। लेकिन भक्तों को एक जगह बैठकर ही इसका पाठ अनुष्ठानपूर्वक 21 दिनों तक करना होता है साथ ही आपको संकल्प लेना चाहिए हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलने का। पवित्र लोगों का ही हनुमान जी साथ देते हैं। यह उपाए करने से 21 दिनों के बाद आपको मनचाहा फल मिल जाएगा। 
शनि दोष से मुक्ति मिलती है हनुमान जी की आराधना से

1577776962 hanuman mandir
जिस व्यक्ति पर हनुमान जी अपनी कृपा कर देते हैं शनि और यमराज उसका कुछ भी बुरा नहीं कर सकते। अगर आप पर शनि ग्रह का प्रभाव है तो आप हनुमान मंदिर हर मंगलवार के दिन जाएं साथ ही शराब व मांस के सेवन से दूर रहें। हनुमान चालीसा का पाठ या सुंदरकांड का पाठ शनिवार के दिन करेंगे तो शनि भगवान की कृपा आप पर बरसेगी। 
हनुमान बाहुक

1577776999 hanuman bhagwan ji
अगर आप बीमारियों से ग्रस्ति हैं तो हनुमान जी की मूर्ति के सामने जल का एक पात्र रखकर 26 या 21 दिनों तक हनुमान बाहुक का पाठ करें। उस जल को हर रोज ग्रहण कर लें और दूसरे दिन जल रख दें। शरीर की समस्त पीड़ाओं को हनुमान जी दूर करेंगे। 
हनुमान मंत्र बहुत शक्तिशाली होता है

1577777039 lord hanuman ji
अगर आपको अंधेरे या भूत-प्रेत का भय हो ताे आप ॐ हं हनुमंते नम: नित्य का जाप 108 बार सुबह शाम कर लें। कुछ ही दिनों में आपका यह भय दूर हो जाएगा।
हनुमान मंदिर के दर्शन करें मंगलवार के दिन

1577777190 hanuman ji mandir
हनुमना मंदिर में हर मंगलवार और शनिवार के दिन जाएं और गुड़, चना चढ़ाएं। 21 दिनों तक ऐसा करें और हनुमानजी को चोला 21 दिन पूरे करने के बाद चढ़ा दें। घर में सुख-शांति प्रदान करेंगे हनुमान जी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।