बिना Ticket के सवार दरोगा को TTE ने लगाई फटकार, कहा- चले बाहर खड़े होहिए, अभी ट्रेन रुकेगी और तुरंत उतारिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिना Ticket के सवार दरोगा को TTE ने लगाई फटकार, कहा- चले बाहर खड़े होहिए, अभी ट्रेन रुकेगी और तुरंत उतारिए

आए दिन बंदे भारत ट्रेन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। अब हाल ही में बंदे भारत से जुड़ी एक खबर सामने आई है जिसमें बंदे भारत के टीटीई ने दरोगा से कहा कि जब इसमें आज्ञा ही नहीं है तो आप चढ़े ही क्यों ? चले बाहर खड़े होहिए। अभी ट्रेन रुकेगी और तुरंत उतारिए। चलिए आगे जानते हैं इस पूरे मामले को।

nfrgv

वंदे भारत एक्सप्रेस सके जरिए देश के कई शहरों को एक दूसरे से जोड़ा जा रहा है। लगभग हर महीने नई ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन कई तरह की सुविधाओं से लैस है। इस ट्रेन में बिना टिकट की कोई भी आदमी यात्रा नहीं कर सकता है। हालांकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक दरोगा बिना टिकट लिए ट्रेन में सवार हो गया तभी टीटीई ने उसे फटकार लगाई।

nhygddg

बता दें, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है जिसमें एक दरोगा बंदे भारत एक्सप्रेस में सवार हो गया। वह 1 सीट पर बैठा हुआ है। तभी टीटीई वहां पहुंच जाता है। टीटीई जब से टिकट मांगता है तो वह कहने लगा कि मेरी ट्रेन छूट गई है। इसलिए इसमें सवार हो गया। एक बार मौका दे दीजिए। तभी टीटीई ने दरोगा से कहा, जब इसमें आज्ञा ही नहीं है बिना टिकट के चलने की, तो आप क्यों चढ़े? जिससे जाते हैं उसी से जाना चाहिए था। आगे दरोगा कहते हैं कि एक मौका दे दीजिए,  हमारी इंटरसिटी छूट गई थी। इस पर टीटीई कहते हैं कि आप बस से जाते। हम इस ट्रेन में कोई मौका नहीं देते। आप मजाक समझे हैं क्या?

टीटीई ने दरोगा से कहा, जब उसमें आज्ञा ही नहीं है तो आप चढ़े ही क्यों चलिए बाहर खड़े होहिए अभी ट्रेन रुकेगी और तुरंत उतरिए। बताया जा रहा है कि वीडियो लखनऊ के वंदे भारत का है। हालांकि टीटीई ने दरोगा को अगले स्टेशन पर उतार दिया। खबरों की माने तो रेलवे अभी जांच में जुटी है। सोशल मीडिया पर वीडियो के पोस्ट होते ही लोगों ने अतरह-तरह की प्रतिक्रियाओं देकर बॉक्स को भर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।