TTE ने महिला से पूछा- 'कहां हैं बकरियों का टिकट?', तो महिला ने दिया ऐसा जवाब की आपका दिल भी खुशी से भर जाएगा... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TTE ने महिला से पूछा- ‘कहां हैं बकरियों का टिकट?’, तो महिला ने दिया ऐसा जवाब की आपका दिल भी खुशी से भर जाएगा…

22 सेकंड की इस वीडियो को सोशल माडिया साइट एक्स पर @DPrasanthNair ने शेयर किया है, जिन्हें ये

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है जो कभी लोगों को लोटपोट कर हंसने को मजबूर कर देते है तो कभी उनका दिल छू लेते हैं। कभी कोई व्यक्ति ऐसी हरकतें कर देता है कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते तो कभी कोई व्यक्ति ऐसा कुछ कर देता है कि लोग उनकी मासूमियत की तारीफ करते हुए नहीं रुकते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख कर आप भी इस महिला की मासूमियत देख पिघल जाएंगे।
1694003040 best meat goat breeds
22 सेकंड की इस वीडियो को सोशल माडिया साइट एक्स पर @DPrasanthNair ने शेयर किया है, जिन्हें ये वीडियो वॉट्सऐप पर मिला। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला बकरियों के साथ ट्रेन में सफर कर रही हैं, वहीं महिला के साथ एक और व्यक्ति भी था। तभी टीटीई वहां आता है और महिला से टिकट दिखाने को कहता है। इसके बाद टीटीई यूं ही महिला से पूछ लेता है कि बकरियों का टिकट कहां है, इसके बाद महिला जो जवाब देती है, वे सबका दिल जीत लेता है। बता दें, महिला जवाब में कहती है कि उसने तीनों बकरियों का भी टिकट लिया है। यह बात जब टीटीई को पता चलती है तो वह भी महिला की ईमानदारी पर मुस्कुरा देता है।

इस वीडियो ने लोगों का दिल भी खुशी से भर दिया है। वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है। वहीं लोग वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे है, एक यूजर ने लिखा है-“ऐसे लोग देश के गौरव हैं। सरल, ईमानदार भारतीय”। वहीं एक अन्य ने लिखा- “ईमानदारी पर अमीरी या गरीबी का लेबल नहीं लगता। यह दोनों के दिलों में समान रूप से चमकता है”। जबकि एक यूजर लिखता है- “महिला के लिए बकरियां केवल जानवर नहीं बल्कि उसके परिवार के सदस्य जैसी हैं। कोई भी अपने परिवार के साथ ऐसे ही बर्ताव करेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।