चालान कटने का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड टूटा,ट्रक मालिक पर लगा 6 लाख का जुर्माना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चालान कटने का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड टूटा,ट्रक मालिक पर लगा 6 लाख का जुर्माना

देश भर 1 सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया जा चुका है। अब नए एक्ट के

देश भर 1 सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया जा चुका है। अब नए एक्ट के चलते ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाली जनता का भारी भरकम चालान काटा जा रहा है। जहां बीते दिन दिल्ली में 2 लाख रुपए का चालान कटा तो अब खबर है कि ओडिशा के संबलपुर में कोई छोटा मोटा चालान नहीं बल्कि 6 लाख रुपए का चालान काटा गया है।
1568459331 challan 1568441980
 जी हां आपको जानकर हैरान होगी कि नागालैंड के एक ट्रक मालिक पर  ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने की वजह से 6,53,100 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। 
1568459292 odisa
ट्रक मालिक पर ओडिशा परिवहन विभाग ने पूरे 7  ट्रैफिक नियमों को तोडऩे के  कारण चालान काटा है। सूत्रो के मुताबिक ट्रक मालिक का नाम शैलेश शंकर लाल गुप्ता है। उन पर आरोप है कि शैलेश शंकर ने पिछले पांच सालों से टैक्स नहीं भरा था और एक के बाद एक  ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किए जा रहा था। 
1568459277 in14trucktravel
इन वजहों से इतने-इतने का जुर्माना
ट्रक मालिक पर जनरल ऑफेंस के तहत 100 रुपए,हवा एंव ध्वनि प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन करने पर 1000 रुपए,माल वाहन में यात्री ले जाने के लिए 5000रुपए,बिना अनुमर्ति के वाहन चलाने पर 5000 रुपए का चालान काटा गया है। 
1568459432 728881 truck 1 1
इस तरह के कुछ अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने की वजह से अब तक इस ट्रक मालिक पर कुल मिलाकर 6,53,100 रुपए का चालान काटा गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।