Driving License न बनने से परेशान व्यक्ति ने ऐसा निकाला जुगाड़ कि पहुंच गया Jail - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Driving License न बनने से परेशान व्यक्ति ने ऐसा निकाला जुगाड़ कि पहुंच गया Jail

जब उसे ड्राइविंग में तो महारत हासिल थी लेकिन थ्योरी में वो नील बट्टा सन्नाटा था और इसी

ड्राइविंग लाइसेंस बनावाना आसान नहीं होता है। आपको इसके लिए प्रैक्टिकलके साथ-साथ थ्योरी की भी नॉलेज होना जरूरी है। ऐसे में जिन लोगों के पास दोनों की नॉलेज होती है वे एग्जाम पास कर जाते हैं वहीं कई बार ऐसा होता है कि लोगों को प्रैक्टिकल की तो नॉलेज है पर थ्योरी में वो मार खा जाते है वहीं कई बार लोगों को थ्योरी में महारत हासिल होती है पर प्रैक्टिकल की जानकारी नहीं होती है। अब ऐसा ही हुआ एक व्यक्ति के साथ जो प्रैक्टिकल में तो माहिर था, लेकिन थ्योरी में उसकी नय्या हमेशा ही डूब रही थी। जिसके बाद उसने कुछ ऐसा जुगाड़ निकाला की वे सीधा जेल ही पहुंच गया।
1694852468 driverfeejpg 7c64742b676c6b1b
12 बार शख्स हुआ फेल
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सर्ज (Serge) नाम का एक व्यक्ति घाना का रहने वाला था, जो अभी बेल्जियम में रहता है। उसके पास घाना का ड्राइविंग लाइसेंस था लेकिन घाना के लाइसेंस से सर्ज बेल्जियम में ड्राइविंग नहीं कर सकता था। इसलिए वे यहां ड्राइविंग लाइसेंस का एग्जाम दे रहा था लेकिन दिक्कत तब आती है, जब उसे ड्राइविंग में तो महारत हासिल थी लेकिन थ्योरी में वो नील बट्टा सन्नाटा था और इसी वजह से सर्ज लिखित परीक्षा में 12 बार फेल हुआ था। बता दें, सर्ज को बेल्जियम के ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत इस वजह से भी थी जिससे वो टैक्सी चलाकर ज्यादा पैसे कमा सके।
1694852485 unnamed (5)
ऐसे निकाला जुगाड़
12 बार फेल होने के बाद सर्ज काफी परेशान रहने लगा था, जिसके बाद उसने एक जुगाड़ निकाला, उसने प्लान बनाया कि वो अपने जैसे दिखने वाले किसी व्यक्ति को पैसे देगा, जो पहले से उसे टेस्ट को पास कर चुका है। प्लान के मुताबिक, कोई दूसरा व्यक्ति उसके बदले टेस्ट देने जाएगा और उसे लाइसेंस दिलवाएगा। जिसके बाद एक जूलिन नामक व्यक्ति से मिल भी जाता है जो कॉन्गो में रहता था और देखने में उसके जैसा ही लगता था और उसके पास लाइसेंस भी था। 
जुगाड़ से दोनों पहुंचे जेल
बता दें, जूलीन ने सर्ज से इस काम के लिए पैसे लिए और उसे सुझाव दिया कि वे वो अपने टेस्ट के लिए मॉन्स को चुने जो बेल्जियम के वैलोनिया प्रांत में है क्योंकि वहां पर जो एग्जामिनर हैं, वो सर्ज के इलाके, ग्रैमॉन्ट से कम सख्त हैं और वो काफी ज्याद जांच भी नहीं करते हैं। पर कहते है ना कि किस्मत खराब हो तो इंसान क्या ही कर सकता है? ऐसा ही दोनों के साथ हो गया। दरअसल, जैसे ही सर्ज की आईडी एग्जामिनेशन हॉल में जमा की, एग्जामिनर ने उसे सिर से लेकर पांव तक देखा, चेहरे के बालों चकी बनावट और स्टाइल पर गौर किया और कुछ ही पल में समझ गया कि वो व्यक्ति सर्ज नहीं, कोई और है। बस फिर क्या, दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया। सर्ज को एक साल की जेल हो गई है और जूलिन को 200 घंटे की कम्यूनिटी सर्विस करने की सजा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।