अमेजन के जंगलों में लगी आग दुनिया भर में चिंता का विषय बना हुआ है। पृथ्वी को अमेजन के इन्हीं जगलों से 20 प्रतिशत ऑक्सिजन मिलती है। अमेजन के जंगलों में आग पिछले महीने लगी थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है।
इस वीडियो में कुछ आदिवासी लोग हैं जो अपने जंगल-जमीन को बचाने की गुहार कर रहे हैं। आदिवासी लोग कह रहे हैं दुनिया जैसी बची है अब उसको वैसे का वैसे बचा लें।
इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं ट्विटर पर लोग
ट्विटर पर इस वीडियाे को Lillys Plastic Pickup नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। इस वीडियाे के साथ कैप्शन में कहा है, इस संदेश को हर जगह शेयर करे-ये लोग अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं। दरअसल, इन जंगलों के बहुत सारे आदिवासी समुदाय रहते हैं। उनका घर है यह जंगल। आग के कारण उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ रहा है।
Share this message everywhere- they are in the fight for their lives pic.twitter.com/5GflvzyjLZ
— Lillys Plastic Pickup (@lillyspickup) August 25, 2019
दनिया को दे रहे हैं संदेश
यह समुदाय Xingu के किनारे पर रहता है। इस समुदाय की एक महिला कैमरे के सामने आगे कहती है, हम विरोध कर रहे हैं, इस बात का… कि जंगल को बर्बाद ना किया जाए। उसे काटा ना जाए। ताकि हमारे बच्चों का फ्यूचर सेफ रहे। यह पृथवी सुरक्षित रहे। हमारी जमीन पर कोई माइनिंग नहीं होगी। आप लोग हमारा साथ दें, हमें आपकी जरूरत है।
“We from Xingu are connected with you.” Yes, we are all connected. We are all one. When one group suffers a loss, we all feel that loss. Is humanity ever going to learn this simple truth?#savetheamazon #AmazonFires
— Lucy Stone (@LucyStoneStand) August 26, 2019
साथ दे रहे हैं लोग
लोगों ने ट्विटर पर कमेंट्स करते हुए कहा कि वह सब इन आदिवासियों के साथ हैं। इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और इनके दर्द को भी वह समझते हैं।
Our family in the Amazon. In the front line. Sending love and support
— Linda Oubridge#FBPE (@LoppyLinda) August 25, 2019
आखिर ये आग कैसी लगी?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो नेशनल जियोग्राफिक चैनल ने शेयर करते हुए बताया है कि दुनियाभर पर इन जंगलों में लगी आग की वजह से बहुत बड़ा असर होगा। इन जंगलों में आग लगने की वजह से ब्राजील के कुछ शहरों में दिन में ही रात हो गई है। कई सारी वजह आग लगने की बताई जा रही हैं।
A hymn describes Porto Velho’s sky as forever blue, but now it’s grey with smoke from the #AmazonFires pic.twitter.com/IfkdkldW11
— National Geographic (@NatGeo) August 26, 2019
इसके साथ ही ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो की बहुत आलोचना हो रही है। जंगल को लेकर कोई खास कानून उन्होंने अपनी नीतियों में नहीं बनाए हैं। आग का खतरा जंगलों में इंसानों के साथ जानवरों को भी झेलना पड़ रहा है।