पढ़ने के लिए केवल 15 मिनट, 6 साल के बच्चे ने बनाया अपना टाइम टेबल, पढ़ते ही हो जाएँगे लोटपोट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पढ़ने के लिए केवल 15 मिनट, 6 साल के बच्चे ने बनाया अपना टाइम टेबल, पढ़ते ही हो जाएँगे लोटपोट

उस बच्चे ने अपने पढ़ाई के लिए केवल 15 मिनट का समय दिया हैं और आप ये भी

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाएं, किसी को कुछ पता नहीं रहता है। अब हाल ही में एक ट्विटर पोस्ट खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। बचपन वो समय होता है, जहां हमारी सभी गलती माफ़ होती है। अब एक छोटे से बच्चे का एक टाइम टेबल सभी को अपनी तरफ इस कारण खींच रहा है क्योंकि इसमें बच्चे ने अपने पढ़ाई के लिए केवल 15 मिनट का समय दिया हैं और तो और अगर आप बच्चे के टाइम टेबल को देखते हैं, तो आपको सिर्फ उसमें मस्ती टाइम ही नजर आएगा। 
1687600567 untitled project 2023 06 24t152602.353
इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Laiiiibaaaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पोस्ट को देखने के बाद हो सकता है कि आपको भी अपने बचपने को याद आ जाएं। आप भी अपने बचपन में कुछ न कुछ ऐसे काम जरूर करते होंगे, जो आज भी आपके माता-पिता आपको याद दिला कर हसंते होंगे। इस बच्चे ने भी कुछ ऐसा किया है जो सभी को उस बच्चे की एक प्यारी सी गलती को माफ़ और उसको देख कर हसंने का मौका देती है। पोस्ट में आप देख सकते है कैसे बच्चे ने हर चीज के एक दम सभी समय दिया है। 
 
पोस्ट को यहाँ देखें:

इस पोस्ट को देखने के बाद आपने गौर किया कि उस बच्चे ने अपने पढ़ाई के लिए केवल 15 मिनट का समय दिया हैं और आप ये भी देख सकते है कि उस बच्चे ने टीवी देखें के लिए पुरे एक घंटे का समय दिया है। इस पोस्ट को अब तक सोशल मीडिया पर 1.2 मिलियन से अधिक बार से देखा गया है और साथ ही इस पोस्ट को लाइक करने वालों की संख्या 17 हजार से अधिक है। अब पोस्ट वायरल हुआ तो इसके निचे खूब कमेंट किया गया। वैसे आपने भी क्या आपने बचपन में कुछ ऐसा काम किया है, जो आज भी आपको याद है? 
कुछ कमेंट यहाँ देखें
1687600484 = 0oiujhgvb
1687600493 =o [pjokl mn
1687600502 [p;jonklm,
एक यूजर ने लिखा “15 मिंट स्टडी और फिर 30 मिंट बाथ….डेटॉक्स अच्छा होगा. 3 गंटी फाइटिंग टाइम।” एक अन्य यूजर ने लिखा “यह बच्चा 12 घन्टे स्ट्रैट सो लेता है?।” एक यूजर ने और लिखा “उसे आनंद लेने दो फोकस के साथ 15 मिनट की पढ़ाई काफी है, वह स्मार्ट है, स्मार्ट लोगों को बातें समझने में घंटों नहीं लगते।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।