आप भी हवाई सफर करते होंगे, अपने देश में भी काफी सारे हवाई अड्डे है, लेकिन आपको पता है सबसे ज्यादा एयरपोर्ट किस देश में है? अगर नहीं तो आज की खबर को पूरा पढ़े। किसी देश में आमतौर पर कितने हवाई अड्डे होते हैं? हो सकता है आपके दिमाग में सबसे ज्यादा दस या हो सकता है कि 100 एयरपोर्ट होने का ख्याल आया हो लकिन आपको ये बात जानकर और भी हैरानी होगी कि इस दुनिया में कुछ ऐसे देश भी है जहां 1,000 से अधिक एयरपोर्ट है?
कुछ देश में सैकड़ों में नहीं हजारों में हवाई अड्डे हैं। अब यहाँ आह हम उनके बारे में जानते हैं। सबसे पहले अपने देश भारत की बात करें, तो यहां 35 से अधिक एयरपोर्ट है। इसके बाद बात करें, तो अमेरिका इस सूची में पहले स्थान पर है। अमेरिका में हर साल 14,712 हवाई अड्डों से लाखों लोग यात्रा करते हैं। उनमें से 102 अंतरराष्ट्रीय यात्रा सुविधाएं प्रदान करते हैं।
ब्राजील इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। ब्राज़ील में कुल 4,093 हवाई अड्डे हैं जबकि 23 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। एक और तीसरा देश मेक्सिको में 1,714 हवाई अड्डे हैं जिनमें से 36 अंतरराष्ट्रीय यात्रा सुविधाएं प्रदान करते हैं।
अब इस लिस्ट में चौथे स्थान पर ‘कनाडा’ (कनाडा) है। कनाडा में 1,467 हवाई अड्डे कलावु। यह देश साल भर दुनिया भर से लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है। इस सूची में अंतिम स्थान यानी पांचवे स्थान पर रूस है। सर्वेक्षणों से पता चलता है कि यहां सालाना 80 मिलियन से अधिक यात्रियों को ले जाया जाता है।
वैसे आपको बता दे कि एक रिपोर्ट ये भी कहती है कि अभी तक इस दुनिया के पूरे जनसंख्या के केवल पांच प्रतिशत लोग ही हवाई जहाज का सफर करते है। वैसे क्या आपने कभी हवाई सफर किया है और किया है, तो आपको सबसे अच्छी बात क्या लगती है हवाई सफर की?