सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐसी वीडियो की कमी नहीं है जो हमें एक शानदार प्रदर्शन दिखाती हो। आज के समय में जब लोग हमेशा टेंशन में रहते हो बिजी लाइफ जीते हैं इस बीच एक बुजुर्ग महिला पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी लग सकता है कि जीना है तो ऐसे जियो वरना जीने का कोई फायदा नहीं होता है। उम्र के अंतिम पड़ाव में इतने जोशीले तरीके से डांस करने का यह वीडियो आप सभी सोशल मीडिया यूजर के दिल पर छा रहा हैं।
आशा भोसले द्वारा गाए गए गीत पिया तू अब तो आजा पर थिरकते हुए एक बुजुर्ग महिला को डांस करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाया है। उनके ऊर्जावान प्रदर्शन ने ऑनलाइन बहुत प्रशंसा बटोरी है। वीडियो को पैपराजी अकाउंट पर शेयर किया गया था। एक मिनट से भी कम समय में इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
वीडियो यहां देखें:
वीडियो में आप एक बुजुर्ग महिला को पिया तू अब तो आजा गाने पर डांस करते हुए देख सकते हैं। उसने अपने बुढ़ापे को अपने प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ने दिया। उनके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ, उसने अपने दिल का नृत्य किया और मेहमानों ने खुशी मनाई और उसके साथ नृत्य किया। यह वीडियो प्रेरणादायक है और इस मुहावरे की गवाही देता है कि ‘उम्र केवल एक संख्या है’।
कमेंट सेक्शन दिल और प्यार से भरे इमोजी से भरा हुआ है। लोग उनके डांस मूव्स और एनर्जी की तारीफ किए बिना नहीं रह सके। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की कमी नहीं है लेकिन इस वीडियो पर सभी का प्यार इस कदर बरसा है कि एक यूजर ने लिखा “Awww…बहुत अच्छा लगा…आंटी जी को हग्स”। और वीडियो के निचे ऐसे कमेंट की कमी नहीं है जो बुजुर्ग महिला की डांस की तारीफ करते हुए थक रहे है।