बिहार में कई घंटों तक जाम में फंसे रहे लोग, चूहों ने ठप कर दिया शहर का ट्रैफिक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार में कई घंटों तक जाम में फंसे रहे लोग, चूहों ने ठप कर दिया शहर का ट्रैफिक

बिहार में चूहों के आतंक का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देख लोग हैरान रह गए

चूहे एक ऐसा जानवर जिसे आप अपने घर में खुद नहीं लाते हैं। वो अपने आप ही आपके घर चला जाता है बिल्कुल किसी बिन बुलाए मेहमान की तरह। चूहों के दांत इतने नुकीले होते है कि वो उससे किसी भी चीज को काट लेते हैं। इसी कड़ी में अब बिहार से चूहों के आतंक का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देख लोग हैरान रह गए हैं।
1688292159 rats wood surface
दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक ट्रैफिक सिग्नल ने अचानक काम करना बंद कर दिया, जिसके चलते पूरे शहर का ट्रैफिक प्रभावित हुआ लोगों को घंटो तक जाम में रहना पड़ा। अचानक ट्रैफिक सिग्नल के ठप पड़ जाने को लेकर जब ट्रैफिक पुलिस से सवाल पूछा गया तो उन्होंने जो बताया उसे सुनकर एक बार के लिए आपके भी होश उड़ जाएंगे।
1688292191 traffic singal light ebf0
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि चूहों ने ट्रैफिक सिग्नल से जुड़े अंडरग्राउंड तार काट दिए थे। इस वजह से गाड़ियों की कतार माड़ीपुर ओवरब्रिज होते इमलीचट्टी तक पहुंच गई थी। परेशान करने वाली बात ये थी कि झमाझम बारिश के चलते इमलीचट्टी में जलजमाव और गड्ढ़े के कारण पहले से जाम लगा था और ट्रैफिक सिग्नल की समस्या ने लोगों को एक और बड़ा झटका दे दिया।
1688292200 1652164670438158 0
मुजफ्फरपुर में चूहों ने ट्रैफिक सिग्नल के तार कुतर डाले जिसके चलते ट्रैफिक सिग्नल की बत्ती गुल हो गई और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी सरकारी दफ्तरों में चूहों के आतंक की कई खबरें सुर्खियों में आ चुकी हैं। चूहों की वजह से कई बार लोगों को अपनी कीमती चीजों से भी हाथ धोना पड़ जाता है।
1688292211 file 20190812 71932 14cvwej
 बता दें इससे पहले 10 अप्रैल को माड़ीपुर समेत शहर के तीन चौराहों पर सिग्नल से ट्रैफिक संचालन व निगरानी की शुरुआत की गई थी। इनमें कलमबाग चौक के साथ ही इमलीचट्टी चौराहा भी शामिल है। इसके बाद पहली बार किसी सिग्नल में तकनीकी समस्या हुई है, शहर के नौ चौराहों पर चालू नौ ट्रैफिक सिग्नल में दो बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।