शख्स की कार का हुआ एक्सीडेंट, मैनेजर बोला- ‘मरने के अलावा कोई बहाना नहीं चलेगा’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शख्स की कार का हुआ एक्सीडेंट, मैनेजर बोला- ‘मरने के अलावा कोई बहाना नहीं चलेगा’

शख्स की कार का हुआ एक्सीडेंट, मैनेजर बोला- ‘मरने के अलावा कोई बहाना नहीं चलेगा’

Toxic manager Viral Post: एक ऐसा ऑफिस जहां टॉक्सिक माहौल न हो, कलीग्स सारे अच्छे हो और बॉस ज्यादा खडूस न मिले तो प्रोफेशनल लाइफ सेट लगती है। लेकिन प्रत्येक जगह आपको सब कुछ नहीं मिल सकता है। कहीं आपको ड्रीम जॉब मिल जाएगी और कलीग्स अच्छे नहीं, तो कहीं कलिग्स अच्छे मिल जाएंगे पर बॉस अच्छा नहीं। अब ऐसी ही एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देख लोग सिर्फ ये ही कह पा रहे है कि भगवान ऐसा बॉस किसी को भी न दे।

एक्सीडेंट होने पर बॉस ने दिया ये जवाब

दरअसल, ऑफिस से निकलते समय एक शख्स की कार का बुरा एक्सीडेंट हो जाता है। लेकिन जब वह अपने बॉस को ऑफिस देर से पहुंचने की सूचना देता है तो उसका बॉस दुख जताने के बजाय उल्टा भड़क जाता है और कहने लगता है कि वह उसे अपडटे देता रहे कि कब तक ऑफिस पहुंचेगा। इतना ही नहीं, बॉस ने यह भी लिख दिया कि परिवार में किसी की मौत के अलावा और कोई बहाना नहीं चलेगा।

टॉक्सिक बॉस की चैट देख भड़के लोग

सोशल मीडिया पर पोस्ट इस वीडियो से ये तो देखा गया है कि कुछ मैनेजर इतने ज्यादा टॉक्सिक हो सकते हैं कि उन्हें आपकी जरा सी भी चिंता नहीं होती है। एक्स पर इस वीडियो को @kirawontmiss नामक यूजर ने कर्मचारी की एक्सीडेंट हुई कार की तस्वीर और बॉस के साथ शेयर किया है। साथ ही पूछा- अगर आपका बॉस यह कहे, तो आपका क्या रिएक्शन होता?

Toxic manager Viral Post: एक्स पर शेयर की गई इस पोस्ट को अब तक 22 मिलियन लोग देख चुके हैं जबकि लगभग 2 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, लोग भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे बॉस के बारे में क्या ही कहें। ये अपने अधीन काम करने वालों को कीड़े-मकौड़े समझते हैं।

वहीं, अन्य ने लिखा कि ऐसी जगह काम करने से अच्छा इस्तीफा देकर निकल लेना चाहिए। जबकि एक यूजर ने लिखा, मेरे साथ भी ऐसा हुआ था, ‘उस समय मेरे मैनेजर ने मुझसे पूछा था कि क्या तुम ठीक हो और क्या तुम्हें किसी चीज की जरूरत है, आगे शख्स ने लिखा कि आप लोगों के साथ अच्छा व्यवहार कर सकते हैं’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।