टूथपेस्ट का ज्यादा इस्तेमाल करना पड़ सकता है दांतों पर भारी,जानिए कितनी मात्रा होनी चाहिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टूथपेस्ट का ज्यादा इस्तेमाल करना पड़ सकता है दांतों पर भारी,जानिए कितनी मात्रा होनी चाहिए

लगभग आप और हम सभी लोग ऐसा मानते हैं कि हम जितना ज्यादा कोलगेट का उपयोग करेंगे दांत

लगभग आप और हम सभी लोग ऐसा मानते हैं कि हम जितना ज्यादा कोलगेट का उपयोग करेंगे दांत उतने ही ज्यादा साफ होंगे। मगर ऐसा कुछ भी नहीं है। जी हां क्योंकि ज्यादा कोलगेट का इस्तेमाल करने वाले के दांतों को नुकसान पहुंचता है। 
1571304124 Õßâ
क्योंकि टूथपेस्ट का इस्तेमाल तो केवल मुंह और दांत को स्वस्थ रखने के लिए किया जाता है। लेकिन कोलगेट का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से यह दांतों के लिए नुकसानदायक होता है। सभी डेंटिस्टों का मानना है कि ब्रश पर कोलगेट का इस्तेमाल मटर के दाने के बराबर करना चाहिए। 
1571304351 1487584015
क्योंकि  ज्यादा टूथपेस्ट का इस्तेमाल बच्चों को ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। टूथपेस्ट में पाए जानें वाला फ्लोराइड दांतों को मजबूती देता है लेकिन दांतों पर लगे प्लाक और गंदगी को टूथब्रश ही साफ कर पता है। टूथपेस्ट का झाग मुंह में बनने वाले जर्म्स को दूर करता है और मुंह का पीएच लेवल घटाता है। 
सामान्य तौर पर बढ़ों को तो टूथपेस्ट का इस्तेमाल मटर के दाने के बराबर करना चाहिए। जबकि बच्चों के लिए तो इतना कोलगेट का इस्तेमाल करना भी खतरनाक है। 
1571304317 child brushing
क्योंकि इस टूथपेस्ट में फ्लोराइड की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। इसलिए आप अपने बच्चों को भी कम मात्रा में टूथपेस्ट दें या फिर बाजार से बच्चों के लिए अगल से बनाए जाने वाला अलग टूथपेस्ट खरीद कर दें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।