Seema Haider से ली हिम्मत और Bangladesh से भारत आ गई महिला, अब पति के साथ रहने की लगा रही गुहार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Seema Haider से ली हिम्मत और Bangladesh से भारत आ गई महिला, अब पति के साथ रहने की लगा रही गुहार

बांग्लादेश से अपने एक साल के बेटे के साथ नोएडा आई सोनिया अख्तर का कहना है कि वह

“प्यार किया तो डरना क्या, प्यार किया कोई चोरी नहीं कि छुप-छुप के आहें भरना क्या, प्यार किया तो डरना क्या” ये गाना आपने भी सुना होगा और अब प्यार में उन महिलाओं के बारे में भी सुना होगा जिन्होंने अपने प्यार के लिए सीमा भी पार की हैं। इसमें सबसे ज्यादा चर्चे पाकिस्तान से सचिन के लिए भारत आई सीमा हैदर के है। ये चर्चे रूके भी नहीं थे कि एक और विदेशी महिला के चर्चे होने शुरू हो गए है जो अपने प्यार के लिए भारत आ गई है। यह महिला बांग्लादेश की रहने वाली है, जो अपने एक साल के बेटे के साथ दिल्ली से सटे नोएडा में अपने पति की तलाश करते हुए पहुंची है। 
बांग्लादेश में 3 साल पहले हुई थी शादी
1692698251 hgdhf
बांग्लादेश से अपने एक साल के बेटे के साथ नोएडा आई सोनिया अख्तर का कहना है कि वह सौरभ कांत तिवारी के साथ रहना चाहती है इसलिए वह भारत आई है। वहीं सोनिया अख्तर का आरोप है कि सोरभ कांत ने बांग्लादेश में तीन साल पहले उससे शादी की थी। तीन साल उसके साथ रहने के बाद सौरभ उसे छोड़कर वापस भारत आ गया। महिला का आरोप है कि  सौरभ कांत तिवारी बंग्लादेश के ढ़ाका में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था। उसने 4 जनवरी 2017 से 24 दिस्मबर 2021 तक बंग्लादेश नौकरी की थी।  
सीमा हैदर से मिली हिम्मत
1692698210 seema sachin2 64b12ee0a18d6
अपने बेटे के साथ हिन्दुस्तान आई सोनिया अख्तर का कहना है सौरभ कांत उन सभी नंबर को बंद कर दिया था, जिससे उसका कॉन्टैक्ट होता था। ऐसे में उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था लेकिन पाकिस्तान से सीमा हैदर को देखते हुए उसको हिम्मत मिली। जिसके बाद उसने वीजा लेकर इंडिया आने का फैसला किया। फिलहाल पुलिस ने उसका डिटेन करके डिटेंशन सेंटर में रखा है.
पति के साथ ही रहना चाहती है सोनिया अख्तर
महिला ने अपना और अपने बेटे के पासपोर्ट-वीजा और नागरिक कार्ड पुलिस को दिखाए है। वहीं उक्त प्रकरण की जांच एसीपी महिला सुरक्षा कर रही है। बता दें कि नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की महिला सेल ने सौरभ और उसके बीच समझौता कराने की कोशिश की। सोनिया अख्तर कहना है कि मुझे अपने पति सौरभ के साथ रहना है, चाहे वह मेरे साथ बांग्लादेश चले या वह फिर मुझे अपने साथ यहीं पर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।