“प्यार किया तो डरना क्या, प्यार किया कोई चोरी नहीं कि छुप-छुप के आहें भरना क्या, प्यार किया तो डरना क्या” ये गाना आपने भी सुना होगा और अब प्यार में उन महिलाओं के बारे में भी सुना होगा जिन्होंने अपने प्यार के लिए सीमा भी पार की हैं। इसमें सबसे ज्यादा चर्चे पाकिस्तान से सचिन के लिए भारत आई सीमा हैदर के है। ये चर्चे रूके भी नहीं थे कि एक और विदेशी महिला के चर्चे होने शुरू हो गए है जो अपने प्यार के लिए भारत आ गई है। यह महिला बांग्लादेश की रहने वाली है, जो अपने एक साल के बेटे के साथ दिल्ली से सटे नोएडा में अपने पति की तलाश करते हुए पहुंची है।
बांग्लादेश में 3 साल पहले हुई थी शादी
बांग्लादेश से अपने एक साल के बेटे के साथ नोएडा आई सोनिया अख्तर का कहना है कि वह सौरभ कांत तिवारी के साथ रहना चाहती है इसलिए वह भारत आई है। वहीं सोनिया अख्तर का आरोप है कि सोरभ कांत ने बांग्लादेश में तीन साल पहले उससे शादी की थी। तीन साल उसके साथ रहने के बाद सौरभ उसे छोड़कर वापस भारत आ गया। महिला का आरोप है कि सौरभ कांत तिवारी बंग्लादेश के ढ़ाका में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था। उसने 4 जनवरी 2017 से 24 दिस्मबर 2021 तक बंग्लादेश नौकरी की थी।
सीमा हैदर से मिली हिम्मत
अपने बेटे के साथ हिन्दुस्तान आई सोनिया अख्तर का कहना है सौरभ कांत उन सभी नंबर को बंद कर दिया था, जिससे उसका कॉन्टैक्ट होता था। ऐसे में उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था लेकिन पाकिस्तान से सीमा हैदर को देखते हुए उसको हिम्मत मिली। जिसके बाद उसने वीजा लेकर इंडिया आने का फैसला किया। फिलहाल पुलिस ने उसका डिटेन करके डिटेंशन सेंटर में रखा है.
पति के साथ ही रहना चाहती है सोनिया अख्तर
महिला ने अपना और अपने बेटे के पासपोर्ट-वीजा और नागरिक कार्ड पुलिस को दिखाए है। वहीं उक्त प्रकरण की जांच एसीपी महिला सुरक्षा कर रही है। बता दें कि नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की महिला सेल ने सौरभ और उसके बीच समझौता कराने की कोशिश की। सोनिया अख्तर कहना है कि मुझे अपने पति सौरभ के साथ रहना है, चाहे वह मेरे साथ बांग्लादेश चले या वह फिर मुझे अपने साथ यहीं पर रखें।