टमाटर तो सोना बराबर, दुकानदार ने टमाटरों की सुरक्षा के लिए रखें बाउंसरों को काम पर Video Viral - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टमाटर तो सोना बराबर, दुकानदार ने टमाटरों की सुरक्षा के लिए रखें बाउंसरों को काम पर Video Viral

अब हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है जिसमे एक दुकानदार को अपने यहाँ बिक रहे

हाल ही में दिनों में टमाटर के दामों में खूब तेजी देखने को मिली है और इससे जुड़े वीडियो आपको सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिल जाएंगे। अब हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है जिसमे एक दुकानदार को अपने यहाँ बिक रहे टमाटर के लिए बाउंसरों को काम पर रखा है। इस बात और इसके वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने में एक भी पल नहीं लगा। वीडियो शेयर के होने के साथ से इस वीडियो को अभी तक सोशल मीडिया पर काफी अधिक लोग देख चुके है। 
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @Samim267 नाम के यूजर ने शेयर किया है। जानकारी के अनुसार देश भर में टमाटर की आसमान छूती कीमतों के बीच, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक सब्जी विक्रेता ने “अपना विरोध दर्ज कराने” का एक अनोखा तरीका खोजा और कथित तौर पर बाउंसरों को काम पर रखकर उन सब्जियों की “रक्षा” की जो अधिक महंगी हो गई हैं। रिपोर्ट में बताया गया वाराणसी के लंका इलाके में एक किराने की दुकान के मालिक जिसका नाम अजय फौजी है। 

इस शख्स ने अपनी दुकान पर टमाटरों की ‘सुरक्षा’ के लिए दो पेशेवर अंगरक्षकों को काम पर रखा है। रिपोर्ट के अनुसार, फौजी का कहना है कि उन्होंने टमाटर की कीमतों पर मोलभाव करते समय खरीदारों को आक्रामक होने से रोकने के लिए बाउंसरों को तैनात किया है। अब ये वीडियो राजनीति की गलियों में  धूम मचा रहा है। ये भी बताया गया कि 140-160 रुपये प्रति किलो टमाटर बेचने वाले फौजी के ठेले पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाउंसर तैनात रहते हैं।
उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि उन्होंने उन्हें कितने में काम पर रखा था। यह पूछे जाने पर कि बाउंसर रखने से उन्हें कैसे मदद मिली, फौजी ने दावा किया कि भले ही लोग समान संख्या में आ रहे हैं, लेकिन वे अब कीमत को लेकर कम उग्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।