दाग-धब्बे से लेकर दमकता निखार पाने के लिए ऐसे करें टमाटर का इस्तेमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दाग-धब्बे से लेकर दमकता निखार पाने के लिए ऐसे करें टमाटर का इस्तेमाल

हर लड़की की यह दिली ख्वाहिश होती है कि उसकी त्वचा गोरी और बेदाग हो। साफ त्वचा पाने

हर लड़की की यह दिली ख्वाहिश होती है कि उसकी त्वचा गोरी और बेदाग हो। साफ त्वचा पाने की चाह में लड़कियां न जानें क्या-क्या नुस्खे और केमिकल वाली क्रीम इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अगर आप भी इनमें से एक हैं और आप भी बेदाग निखार की चाहत रखती हैं तो इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने या बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की अवश्यकता नहीं है।
1577281931 homemad
जी हां क्योंकि चमकदार त्वचा पाने के लिए आपके फ्रिज में रखी हुई कुछ सब्जी आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद और यह कुछ और नहीं बल्कि टमाटर है। बता दें कि फ्रिज में पाया जानें वाले टमाटर का इस्तेमाल करके आप चेहरे की त्वचा पर गजब का निखार ला सकते हैं। 
1577281936 shutterstock 666129514
दरअसल होता यूं है कि टमाटर में पाए जानें वाला फोलिक एसिड और विटामिन सी मिनरल्स चेहरे में निखार लाने में काफी ज्यादा सहायक है। टमाटर का उपयोग यदि सही तरह से चेहरे पर किया जाए तो यह चेहरे की रंगत को निखारने के साथ-साथ झुर्रियों की हो रही परेशानी सहित त्वचा को डैमेज होने से भी बचाता है। इतना ही नहीं टमाटर चेहरे के दाग-धब्बे और मुंहासे को मिटाने में सहायता करता है। 
1577281960 romato facepack 1555868066 lb
दही व टमाटर का पैक
दो चम्मच टमाटर का गूदा और दो चम्मच दही को लेकर उसमें दो से चार बूंद नींबू के रस की मिक्स कर लें। अब इस पैक को अच्छे तरह से मिलाएं और चेहरे पर इसका इस्तेमाल करें। अब 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें। 
1577282036 tomato face mask 2282152 m
शहद और टमाटर का पैक
दो चम्मच टमाटर के गूदे को एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसको चेहरे पर तब तक लगाकर रखें जब तक कि यह सूख न जाए। इसके बाद हल्के गर्म पानी से मुंह धे लें। इस पैक को चेहरे पर सप्ताह में करीब दो बार जरूर लगाएं। चेहरे पर दमकते निखार के साथ इस पैक को लगाने से आपको बहुत फायदा होगा। 
1577282061 yy 58e0c44de3651
एलोवेरा जेल और टमाटर
दो चम्मच टमाटर के गूदे को एक  चम्मच एलोवेरा जेल में मिलाकर चेहरे पर उपयोग करें। इस पैक को लगाने से आपके 
दाग-धब्बे समेत आंखों के नीचे के काले घेरे कम होंगे। इस पैक को चेहरे पर करीब 20 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद आप चेहरे को अच्छी तरह धो लें। 
1577282090 optimized ckno

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।