कंघी, तेल, साबुन... सोशल मीडिया पर वायरल हुई 45 लाख कमाने वाले शख्स की टॉयलेट्री किट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंघी, तेल, साबुन… सोशल मीडिया पर वायरल हुई 45 लाख कमाने वाले शख्स की टॉयलेट्री किट

45 लाख कमाने वाले शख्स की सादगी भरी टॉयलेट्री किट वायरल

जाना चाहे कहीं भी हो, महिलाएं तैयार होने में घंटों लगा देती हैं, जबकि इस मुकाबले पुरुष जल्दी से तैयार हो जाते हैं। पुरुष पहले से ही साधारण जीवन जीते आ रहे हैं, जबकि महिलाएं अपनी ड्रेस के साथ सब चीज़ मैचिंग चाहती हैं, जैसे बैग, सैंडल, चश्मा, कड़े आदि। महिला-पुरुष के जीवनशैली में एक अंतर यह भी है कि कम सैलरी में भी महिलाएं बन ठन के ही घूमती हैं, और लाखों पैसा कमाने वाला पुरुष साधारण सी जिंदगी जीना ही पसंद करता है। हाल में एक महिला ने अपने पुरुष दोस्त के बाथरूम की एक तस्वीर शेयर की है। यह पुरुष साल में 45 लाख रुपये कमाता है, और उसका जीवन ऐसा है जैसे वह सरकारी हॉस्टल में रह रहा हो।

45 लाख का पैकेज और जीवन इतना साधारण

महिला ने जो फोटो शेयर की है, उसमें एक पाउच में लक्स साबुन, टूथपेस्ट, कंघी और तेल की छोटी शीशी रखी हुई हैं। इस फोटो के साथ महिला ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “यह टॉयलेट्री पाउच मेरे दोस्त के बाथरूम में है, और वह साल में 45 लाख रुपये कमाता है। इसमें कोई शक नहीं कि पुरुष साधारण जीवन जीते हैं।” इस पोस्ट के साथ महिला ने रोने वाले इमोजी भी शेयर किए हैं। यह पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है और 7 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। इस पोस्ट पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं।

यहां देखें वायरल पोस्ट

Source: @333maheshwariii (x)

वायरल पोस्ट को @333maheshwariii नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट पर के कमेंट्स की बौछार लगी हुई है। एक यूजर लिखता है, “इतने पैकेज में कई महिलाएं काम कर रही होंगी, और अगर उनके टॉयलेट्री के खर्चे पर ध्यान दें, तो वह मिडिल क्लास की महीने की सैलरी से ज्यादा होगा।” दूसरा यूजर लिखता है, “इस भाई ने पाउच रखा, यह भी बड़ी बात है।” तीसरा यूजर कहता है, “बेकार का खर्चा, पाउच रखने की क्या जरूरत थी?” एक और लिखता है, “क्या पुरुष भी पाउच कैरी करते हैं?” वहीं एक यूजर ने लिखा, “फालतू खर्च करने के लिए महिलाओं को धरती पर भेजा गया है।” एक और यूजर ने कहा, “लक्स थोड़ा महंगा हो गया, लाइफबॉय से भी काम चल सकता था।” एक और यूजर लिखता है, “इस भाई के साथ कोई लड़की एडजस्ट नहीं कर पाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।