आज सरकार की तमाम योजनाओ के बाद भी सिर्फ दो वक्त की रोटी के लिए जंग लड़ता नागौर का नेत्रहीन परिवार, जानिए पूरा सच! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज सरकार की तमाम योजनाओ के बाद भी सिर्फ दो वक्त की रोटी के लिए जंग लड़ता नागौर का नेत्रहीन परिवार, जानिए पूरा सच!

नागौर के रहने वाले बंशीलाल को आंखों से दिखाई नहीं देता है। एक बेटा विकंलाग है जिसे किसी

आज के समय में जीवन व्यतीत करने के लिए चाहे कितने भी कमा लो कुछ न कुछ कम पड़ ही जाते हैं। तो सोचिये सिर्फ 1500 रुपये में वर्तमान समय में जीवन यापन करना सम्भव है क्या? जी हां हम शीलगांव के एक ऐसे परिवार की बात कर रहें है जिनमें एक विकलांग बेटा एक विधवा औरत व तीन छोटे-छोटे बच्चे व एक दिव्यांग दादा व कमजोर दादी शामिल है। इनके परिवार की हालात ऐसी कि एक वक्त की रोटी की हमेशा चिंता बनी रहती है। इस परिवार के पास जीवन यापन करने के लिए पर्याप्त अनाज तक नहीं।
1685267511 orig 9 11619990532 1651101063
बेटे की मृत्यु के बाद इस परिवार के लिए जीवन यापन करना बड़ा कठिन हो गया है. क्योंकि परिवार में कोई भी कमाने वाला बचा नहीं है। नागौर के शीलगांव का यह परिवार ऐसा है जिसे कोई सरकारी सहायता नहीं मिली है। बल्कि सहायता के नाम पर केवल दो जनों की पेंशन आती है जो मिलाकर केवल 1500 रुपये है।
1685267657 white cane scaled
शीलगांव के निवासी बंशीलाल का परिवार एक बेहद ही गरीबीभरी जिंदगी जी रहा है। जहां सरकार एक तरफ तरह-तरह की योजना निकाल रही है और गरीबी कम होने का दावा कर रही है। धरातल पर वास्तविक स्थिति कुछ ओर ही है। बंशीलाल को आज तक खाद्य विभाग की योजना का लाभ नहीं मिला है। जहां सरकार मुफ्त में राशन बांटने का दावा कर रही है, लेकिन बंशीलाल का परिवार इस योजना से अछूता रहा है। बंशीलाल ने बताया कई बार राशन कार्ड में नाम जुड़वाया और कई बार फॉर्म भरे लेकिन आज तक किसी तरह का लाभ नहीं मिला है।
1685267524 13 11 2017 eye jagran
बंशीलाल को आंखों से दिखाई नहीं देता है। एक बेटा विकंलाग है जिसे किसी तरीके की पेंशन व सरकारी सहायता नहीं मिली है। वहीं परिवार में कुल 7 सदस्य है जो केवल इन 1500 रुपये से जीवन गुजारा कर रहे है। इन लोगों तक किसी तरीके की सरकारी सहायता अभी तक नहीं पहुंची है। बंशीलाल के पास खेती करने के लिए जमीन भी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।