Jawan देखने के लिए शख्स ने कर लिया 'वर्क फ्रॉम थिएटर', अब हो रहा लोगों से ट्रोल, Photo Viral - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jawan देखने के लिए शख्स ने कर लिया ‘वर्क फ्रॉम थिएटर’, अब हो रहा लोगों से ट्रोल, Photo Viral

‘‘जवान’ का पहला दिन भी अहम है और जिंदगी पीक बेंगलुरु है’। तस्वीर में देखा जा सकता है

बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म Jawan इस वक़्त है सिनेमाघरों में और कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े जा रही है। शाहरुख़ खान के फैंस के काफी लम्बे इंतेज़गर के बाद फाइनली जवान अब सिनेमागारो में लग गयी है और इतने लम्बे इंतज़ार के बाद आई फिल्म देश भर में जवान को ले कर लोगों का उत्साह देखते ही बनता है, और हो भी क्यों ना ? इतने लम्बे इंतज़ार के बाद शाहरुख़ के फैंस फाइनली उनकों थिएटर में देख पा रहे हैं और इसी क्रेज के चलते अब एक युवक ने न ही फिल्म को छोड़ा और न ही अपने काम को। वहीं अब शख्स की ‘वर्क फ्रॉम थिएटर’ की तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
1694432213 fans cheer inside a cinema hall while watching his latest film jawan a
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप एक्स पर @neelangana नामक अकाउंट ने पोस्ट किया, साथ ही लिखा- ‘‘जवान’ का पहला दिन भी अहम है और जिंदगी पीक बेंगलुरु है’। तस्वीर में देखा जा सकता है कि सामने जवान फिल्म शरू होने वाली है और एक व्यक्ति लैपटॉप पर फिल्म का मजा लेते हुए ऑफिस का काम भी निपटा रहा होता है। बता दें, ये तस्वीर बेंगलुरु के आईनॉक्स की है।  

वहीं किंग खान की दीवानगी लोगों के सिर पर ऐसे चढ़ कर बोल कर रही है, लोग फर्स्ट डे, फर्स्ट शो को तो बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहते है। वहीं तस्वीर के सामने आने के बाद, कमेंट्स की बाढ़ आ गई हैं। वहीं शख्स के वर्क फ्राम थियेटर पर यूजर्स दोनों तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर लिखता है- “सिनेमा हॉल में बैठ कर फोन की स्क्रीन ही मुझे गुस्सा दिलाती है, लैपटोप की स्क्रीन तो मुझे आग-बबूला कर देगी”। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- “इस शख्स के लिए थोड़ी सहानुभूति रखें। क्योंकि पीकबेंगलुरु सबसे बुरी चीज है जो किसी के साथ भी होती है”। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- “ऐसे ही लोगों की वजह से ही, सभी को ऑफिस आने के लिए कहा जाता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।