Raksha Bandhan पर जेब खर्च बचाने के लिए इस शख्स ने निकाला ऐसा जुगाड़ कि आप भी कहेंगे 'वाह, क्या आईडिया दिया है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Raksha Bandhan पर जेब खर्च बचाने के लिए इस शख्स ने निकाला ऐसा जुगाड़ कि आप भी कहेंगे ‘वाह, क्या आईडिया दिया है’

वायरल हो रहे इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि इन जनाब ने अपने खर्चे को 80

रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करता है। लेकिन इससे अलावा भाई को अपनी बहन को एक गिफ्ट भी देना होता है। इसी वजह से बहनों के चेहरों पर एक अलग चमक आ जाती है। वहीं दूसरी तरफ भाईयों को अपनी जेब ढीली होते हुए दिखने लगती है। यह त्योहार होता ही इतना प्यारा है कि बहन-भाई के नोकझोंक के बीच घरवाले भी शांत बैठ जाते हैं। वहीं अब रक्षाबंधन के आने से पहले एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स ने रक्षाबंधन पर होने वाले अपने खर्च का हिसाब लिखा है।
1692966890 raksha bandhan 2023 gifts 1692780782552 1692780786772
वायरल हो रहे इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि इन जनाब ने अपने खर्चे को 80 रुपए में निपटा दिया है या फिर यूं कहे कि अपने जेब खर्च को बचाने का जुगाड़ कर लिया है। शख्स ने पूरी लिस्ट बनाई हुई है कि किसे कितने पैसे देने है। पोस्ट के अनुसार लड़के ने…
बुआ की बेटी को 11 रुपए। 
पड़ोस की बेटी को 10 रुपए वाला डेरी मिल्क।
स्कूल की बहन को 21 रुपए।
ट्यूशन की बहन को 11 रुपए और 5 वाला डेरी मिल्क।
अगर और बहनें आ गईं तो 5 वालें 4 पर्क।
अपनी सगी बहन को 1 रुपए वाले 2 एक्लेयर्स टॉफी।

देने का पूरा प्लान बना लिया है। इसके अनुसार इन भाईसाहब ने अपने रक्षाबंधन के खर्चे को मात्र 80 रुपए में ही निपटा लिया है।
बता दें कि इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @indian.official.memes अकाउंट ने शेयर किया है। पोस्ट को दो हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है। वहीं कुछ यूजर कमेंट में इस आइडिया की तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने लिखा-“यह आदमी अपनी बहन को सिर्फ दो रुपए की चॉकलेट दे रहा है” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- “वाह भाई, क्या आईडिया दिया है”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।