पानी में ना भीग जाए जूते, तो व्यक्ति ले आया ये जुगाड़, आपदा को अवसर में बदलना कोई इनसे सीखे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पानी में ना भीग जाए जूते, तो व्यक्ति ले आया ये जुगाड़, आपदा को अवसर में बदलना कोई इनसे सीखे

वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है, कि सड़क पर पानी बह रहा है, ऐसे में जिन

आज के समय में हर व्यक्ति कोई ना कोई बिजनेस कर रहा है, किसी का बड़ा कारोबार है तो किसी का छोटा। लेकिन बिजनेस का छोटे और बड़े होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है, इंसान की समझ और मेहनत ही उसके कारोबार को बड़ा मुकाम हासिल करने में मदद करती है। वहीं बिजनेस करने के लिए आपको अधिक पैसों की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि आपदा को अवसर में बदलना आना चाहिए, ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देख कर आप भी कहेंगे क्या बात है, आपदा को अवसर में बदलना कोई इस शख्स से सीखे।
1693721465 20150925194225 ideas
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे @TansuYegen नामक यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया हैं, साथ ही लिखा हैं-“उद्यमी बनना मुश्किल नहीं है। किसी समस्या की देखें और फिर उसे ठीक करें”। वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है, कि सड़क पर पानी बह रहा है, ऐसे में जिन लोगों को अपने जूते और कपड़ो को बचाते हुए सड़क पार करनी है उनके लिए ये इस व्यक्ति का जुगाड़ काफी काम आ रहा है, क्योंकि ये शख्स पहिए लगी बेंच पर लोगों का चढ़ाता है और उस बेंच को धक्का लगा कर दूसरे सिरे पर छोड़ देता है। 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग काफी कमेंट कर रहे है, इस यूजर लिखता  है-“इस व्यक्ति ने ही लीक किया था”। वहीं एक अन्य यूजर लिखती है-“जर्मनी में यह तब तक अवैध होगा जब तक आपके पास सरकार से 846 पन्नों की अनुमति न हो। या फिर आप उनके बेस्ट फ्रेंड हैं, तो फिर ठीक है”। जबकि एक यूजर शख्स के नए बिजनेस पर तंस कसते हुए कहता है- “लोग सिर्फ इतने पानी से डर रहे है”। वहीं एक यूजर एक किताब का पेज शेयर करता है जिस पर लिखा है- सबसे बुरे समय में भी कोई प्रोफिट कमाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।