गर्मी से निजात पाने के लिए एक शख्स ने टेबल फैन को AC में बदलने का अनोखा जुगाड़ लगाया। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे प्लास्टिक की बोतल और थर्माकोल के बॉक्स में बर्फ डालकर ठंडी हवा प्राप्त की जा सकती है। इस वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है और कई मजेदार कमेंट्स भी किए हैं।
भारत में जुगाड़ लगाने वालों की कोई कमी नहीं है। यहां पर हर गली हर मोहल्ले में आपको एक से बढ़कर एक जुगाड़ देखने को मिल जाएंगे। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने भी बहुत सारी जुगाड़ वाली वीडियो देखी ही होगी। कभी-कभी तो यह जुगाड़ लोगों के काफी काम भी आ जाता है लेकिन कुछ-कुछ जुगाड़ तो ऐसे होते हैं कि जिन्हें देख लोगों के लिए अपनी हंसी को रोक पाना मुश्किल हो जाता है। इन वीडियोज को देखकर यही लगता है कि आखिर जुगाड़ लगाने वाले शख्स के पास इस तरह का आइडिया आया कैसे होगा। हाल में एक बार फिर से ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जहां शख्स की करतूत पर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। भीषण गर्मी से राहत के लिए शख्स ने टेबल फैन को ही AC बना दिया।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
इन दिनों भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है। अप्रैल की चिलचिलाती धूप ने सभी की हालत खराब कर दी है। दोपहर की गर्मी तो बर्दाश्त के बाहर हो जाती है। ऐसे में गर्मी के इस रौद्र रुप से खुद को बचाने के शख्स ने कमाल का जुगाड़ लगाया है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स टेबल फैन लेकर आता है और उसके आगे के कवर को निकाल देता है। इसके बाद प्लास्टिक की एक बोतल के ऊपर के हिस्से को काटकर उसमें एक पाइप फिट कर देता है। वहीं पर थर्माकोल से बना एक बॉक्स भी रखा होता है जिसमें शख्स बर्फ के टुकड़े डाल देता है। अब शख्स पाइप के एक छोर को बोतल में और दूसरे को पंखे में फिट कर देता है। शक्स जैसे ही पंखा चालू करता है, पाइप के जरिए उसे बर्फ की ठंडी हवा मिलती है।
Viral Jugad Video: घरवालों के पंखा बंद कर देने से परेशान, शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, देखें वीडियो
यहां देखें वायरल वीडियो
Source: @muthuranji (instagram)
वायरल वीडियो को @muthuranji नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। साथ ही कमेंट्स का सिलसिला भी जारी है। एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि, “AC बनाने वाली कंपनियों ने इस शख्स को 99 मिस्ड कॉल कर दिए होंगे”। तो वहीं दूसरे ने लिखा, “मैंने पहले ही इसका प्रयास किया है और यह काम नहीं करता है”।