हर कोई चाहता है कि उसके घर में हमेशा सुख और शांति बनी रहे। हर कोई चाहता है कि उसके परिवार में खुशियां हमेशा रहें। लेकिन जितना सरल हमें जीवन दिखाई देता है उतना यह होता नहीं है। हालांकि कभी सब कुछ ठीक चल रहा होता है तो अचानक से स्थितियां बिल्कुल खराब हो जाती हैं।
दुनिया में कई ऐसे लोग होते हैं जिनके घरों में स्थायी तौर पर सुख और शांति नहीं होती है। साथ ही आर्थिक स्थिति भी स्थिर नहीं होती है। ज्योतिषशास्त्र में कहा गया है कि हमारे ग्रह-नक्षत्रों की वजह से जीवन में यह उतार-चढ़ाव रहते हैं। इन उतार-चढ़ावों के लिए कई उपाए ज्योतिषविद्या मंे बताए गए हैं। अगर आपके घर में सुख-समृद्धि सही नहीं है तो इन उपायों को एक बार जरूर आजमाएं।
सुधार होगा आर्थिक स्थिति में
यह बात तो हम जानते हैं कि हमारी आर्थिक स्थिति नौकरी पर ही निर्भर होती है। हर किसी के लिए उसकी नौकरी में तरक्की बहुत जरूरी होती है। ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि चिड़ियों को 7 तरह के अनाज डालने से कार्य के क्षेत्र में लाभ मिलता है।
लक्ष्मी जी ऐसे बरसेगी
अगर आपके घर में सुख-समृद्िध स्थिरता से नहीं आती है तो इसके लिए आप पीपल के पेड़ की जड़ में पानी, चीनी, घी और दूध लोहे के बर्तन में डालकर उसमें डाल दें। ज्योतिषविद्या के मुताबिक घर में लक्ष्मी जी का स्थायी वास यह उपाए करने से बन जाएगा।
धन की हानि नहीं होगी
अगर आपके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और अधिकतर आपको धन की हानि होती है तो इसके लिए अपने घर के मुख्य दरवाजे पर रविवार के दिन गुलाल छिड़क दें और साथ में दो मुख वाला दीपक भी उस पर जला दें। जब दीपक बुझ जाएंगे तो उन्हें बहते हुए पानी में बहा दें। यह उपाए करने से आपको धन में हो रही हानि से मुक्ति मिल जाएगी।
अच्छी होगी आर्थिक स्थिति
आम जिंदगी में हर किसी की समस्या आर्थिक स्थिति जरूर होती है। इसका सामना हर कोई उम्र के किसी भी पड़ाव पर करता है। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी करने के लिए ज्योतिषविद्या के अनुसार सोने का सिक्का अपने घर के चौरस में और मोर का पंख रखने से और कुत्ते को दूध देने से होती है।
ये उपाए करें धनलाभ के लिए
ज्योतिषविद्या के अनुसार,जीवन में स्थायी लाभ के लिए लाल रंग में एक मिट्टी के घड़े काे रंग दें। उसके बाद मौली उसके मुख पर बांधकर उसमें नारियल रखकर उसे बहते जल में प्रवाहित कर दें। यह उपाए करने से जीवन में धन का लाभ होगा। इसके साथ आप देवी लक्ष्मी की तस्वीर के आगे 9 बत्तियाें का दीपक घी में डालकर जलाने से घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है और आर्थिक लाभी ऐसा करने से होगा।
फायदा होगा चंदन से
कई बार आपके घर में धन लाभ आने की स्थिति बन जाती है लेकिन पता ही नहीं चलता कि धन कब आकर वापस चला जाता है। इसका मतलब की आपको कोई लाभ धन से नहीं हो रहा। इसके लिए ज्योतिषविद्या में कहा गया है कि केले के पेड़ पर चंदन की 9 डालियां टांगने से स्थायी रूप से मफलता हमेशा बनी रहेगी। ऐसा करने से आने वाले संकट जीवन में दूर हो जाएंगे।
उन्नति का द्वार खुलेगा
आखिरी उपाए में बताया गया है कि हनुमान बाण रोजाना सुबह 7 बार पढ़ें और साथ में लड्डू का भोग हनुमान जी को चढ़ाएं। यह उपाए करने से अपने जीवन में उन्नति के सारे रास्ते खुल जाएंगे और बाधा दूर हो जाएंगी।