मां लक्ष्मी की कृपा जीवन में हमेशा चाहते हैं तो जरूर आजमाएं ये 7 उपाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मां लक्ष्मी की कृपा जीवन में हमेशा चाहते हैं तो जरूर आजमाएं ये 7 उपाय

हर कोई चाहता है कि उसके घर में हमेशा सुख और शांति बनी रहे। हर कोई चाहता है

हर कोई चाहता है कि उसके घर में हमेशा सुख और शांति बनी रहे। हर कोई चाहता है कि उसके परिवार में खुशियां हमेशा रहें। लेकिन जितना सरल हमें जीवन दिखाई देता है उतना यह होता नहीं है। हालांकि कभी सब कुछ ठीक चल रहा होता है तो अचानक से स्थितियां बिल्कुल खराब हो जाती हैं। 
1577605136 ghar mein sukh aur shaanti ke liye
दुनिया में कई ऐसे लोग होते हैं जिनके घरों में स्‍थायी तौर पर सुख और शांति नहीं होती है। साथ ही आर्थिक स्थिति भी स्थिर नहीं होती है। ज्योतिषशास्‍त्र में कहा गया है कि हमारे ग्रह-नक्षत्रों की वजह से जीवन में यह उतार-चढ़ाव रहते हैं। इन उतार-चढ़ावों के लिए कई उपाए ज्योतिषविद्या मंे बताए गए हैं। अगर आपके घर में सुख-समृद्धि सही नहीं है तो इन उपायों को एक बार जरूर आजमाएं। 
सुधार होगा आर्थिक स्थिति में

1577605519 financial status
यह बात तो हम जानते हैं कि हमारी आर्थिक स्थिति नौकरी पर ही निर्भर होती है। हर किसी के लिए उसकी नौकरी में तरक्की बहुत जरूरी होती है। ज्योतिषशास्‍त्र में बताया गया है कि चिड़ियों को 7 तरह के अनाज डालने से कार्य के क्षेत्र में लाभ मिलता है। 
लक्ष्मी जी ऐसे बरसेगी

1577605574 mata lakshmi
अगर आपके घर में सुख-समृद्िध स्थिरता से नहीं आती है तो इसके लिए आप पीपल के पेड़ की जड़ में पानी, चीनी, घी और दूध लोहे के बर्तन में डालकर उसमें डाल दें। ज्योतिषविद्या के मुताबिक घर में लक्ष्मी जी का स्‍थायी वास यह उपाए करने से बन जाएगा। 
धन की हानि नहीं होगी

1577605702 money
अगर आपके घर की  आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और अधिकतर आपको धन की हानि होती है तो इसके लिए अपने घर के मुख्य दरवाजे पर रविवार के दिन गुलाल छिड़क दें और साथ में दो मुख वाला दीपक भी उस पर जला दें। जब दीपक बुझ जाएंगे तो उन्हें बहते हुए पानी में बहा दें। यह उपाए करने से आपको धन में हो रही हानि से मुक्ति मिल जाएगी। 
अच्छी होगी आर्थिक स्थिति

1577605768 money finacial status
आम जिंदगी में हर किसी की समस्या आर्थिक स्थिति जरूर होती है। इसका सामना हर कोई उम्र के किसी भी पड़ाव पर करता है। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी करने के लिए ज्योतिषविद्या के अनुसार सोने का सिक्का अपने घर के चौरस में और मोर का पंख रखने से और कुत्ते को दूध देने से होती है। 
ये उपाए करें धनलाभ के लिए

1577605931 mata lakshmu ke aage dipak
ज्योतिषविद्या के अनुसार,जीवन में स्‍थायी लाभ के लिए लाल रंग में एक मिट्टी के घड़े काे रंग दें। उसके बाद मौली उसके मुख पर बांधकर उसमें नारियल रखकर उसे बहते जल में प्रवाहित कर दें। यह उपाए करने से जीवन में धन का लाभ होगा। इसके साथ आप देवी लक्ष्मी की तस्वीर के आगे 9 बत्तियाें का दीपक घी में डालकर जलाने से घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है और आर्थिक लाभी ऐसा करने से होगा। 
फायदा होगा चंदन से

1577606081 chandan ke upaye
कई बार आपके घर में धन लाभ आने की स्थिति बन जाती है लेकिन पता ही नहीं चलता कि धन कब आकर वापस चला जाता है। इसका मतलब की आपको कोई लाभ धन से नहीं हो रहा। इसके लिए ज्योतिषविद्या में कहा गया है कि केले के पेड़ पर चंदन की 9 डालियां टांगने से स्‍थायी रूप से मफलता हमेशा बनी रहेगी। ऐसा करने से आने वाले संकट जीवन में दूर हो जाएंगे। 
उन्नति का द्वार खुलेगा

1577606199 hanuman ji temple
आखिरी उपाए में बताया गया है कि हनुमान बाण रोजाना सुबह 7 बार पढ़ें और साथ में लड्डू का भोग हनुमान जी को चढ़ाएं। यह उपाए करने से अपने जीवन में उन्नति के सारे रास्ते खुल जाएंगे और बाधा दूर हो जाएंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।