Swiggy में नौकरी पाने के लिए शख्स ने बनाया 11 पेज का CV- A Person Made 11-page CV
Girl in a jacket

Swiggy में नौकरी पाने के लिए शख्स ने बनाया 11 पेज का CV, यूजर्स को पसंद आया क्रिएटिव अंदाज

Swiggy: नौकरी पाने के लिए स्किल्स होना बेहद जरूरी है, लेकिन अपनी स्किल्स को दिखाने के लिए उससे पहले इंटरव्यू शेड्यूल कराना जरूरी होता है। और इंटरव्यू शेड्यूल कराने के लिए आपके रेज्यूमे का अट्रैक्टिव होना बेहद जरूरी है।

Depositphotos 95377176 L 1024x684 1

क्योंकि जब कहीं पर कोई इंटव्यूर देने जाता है उसके रिज्यूमे को अच्छे से देखा जाता है। इसलिए लोग फॉन्ट, कलर से लेकर सभी चीज़ों का ध्यान रखा जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा रिज्यूमे वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों की भी आंखें खुली रह गई है।

स्विगी के लिए किया अप्लाई

बता दें, कोलकता के रहने वाले एक शख्स ने फूड डिलीवरी ऐप स्विगी में कॉपीराइटर की पोस्ट के लिए एक अनोखे अंदाज में अपना एप्लिकेशन डिज़ाइन किया। रोहित सेठिया नाम के इस शख्स ने 11 पेन्नों की एक पिच तैयार करते हुए मजेदार कारण बताए गए कि वह क्यों इस नौकरी के लिए सही उम्मीदवार हैं।

fortuneindia 2F2019 02 2F85217175 3e99 4840 a39e 6c1c84a53f02 2FSwiggy delivery partner 2 copy

रोहित सेठिया ने लिंक्डइन पर लिखा, ‘हाय, स्विगी! देवांशी ढींगरा। आपकी पोस्ट देखी कि आप कॉपीराइटरों को नियुक्त कर रहे हैं। यहां कुछ कारण दिए गए हैं कि क्यों आपको मुझ पर विचार करना चाहिए। आप लोगों से सुनने के लिए एक्साइटेड हूं।

मजेदार अंदाज में किया अप्लाई

Swiggy: पहले पेज में रोहित ने लिखा, ‘कॉपीराइटर स्विगी का भूखा है! हाय स्विगी, कॉपीराइटर को काम पर रखने के बारे में आपकी पोस्ट देखी। मेरे स्किल्स के लिए भूख लगी है? मेरा डेक देखें’।

dghd

bdfgd

उन्होंने पिच की शुरुआत यह कहकर की कि वह ज़ोमैटो का फॉलो नहीं करते हैं, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि वह अब कॉम्पीटिशन के लिए उसे फॉलो करते हैं। उन्होंने आगे खुद को मजाकिया और एक महत्वाकांक्षी स्टैंड-अप कॉमेडियन बताया, जो सभी इंटरनेट ट्रेंड्स से अपडेट रहता है।

SS 1

Z

यूजर्स को पसंद आईं क्रिएटिव

शेयर किए जाने के बाद से यह अनोखा जॉब एप्लीकेशन 3000 से अधिक लाइक और 240 से अधिक कमेंट्स के साथ वायरल हो गया है। लिंक्डइन यूजर्स को रोहित का क्रिएटिव एप्लीकेशन काफी पसंद आया और लोगों ने उम्मीद जताई कि उन्हें ये नौकरी मिलेगी।

dbs

bd 1

 

बता दें, देवांशी ढींगरा ने पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘आपको पता है कि अन्य लोगों से कैसे अलग दिखना है, हम आपके पास आएंगे रोहित’। वहीं अन्य यूजर्स ने लिखा, ‘यार! बहुत अच्छा, स्विगी ने इसे ले लिया, इसके पहले कि जोमैटो आता’। वहीं एक ने लिखा, ‘स्विगी, तुम्हें इस आदमी को अस्वीकार करने में कठिनाई होगी और परिणाम को मत भूलना’।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।