चेहरे पर गजब का निखार लाने के सिर्फ ऐसे करें शहद का इस्तेमाल, तुरंत मिलेगा रिजल्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चेहरे पर गजब का निखार लाने के सिर्फ ऐसे करें शहद का इस्तेमाल, तुरंत मिलेगा रिजल्ट

अगर आप भी ग्लोइंग स्किन पाने के सपने देखती हैं, लेकिन आपकी दिल की इच्छा पूरी नहीं हो

अगर आप भी ग्लोइंग स्किन पाने के सपने देखती हैं, लेकिन आपकी दिल की इच्छा पूरी नहीं हो पति तो ऐसे में आपको सारी चीजें छोड़ आज से ही शहद को अपनी ब्यूटी रूटीन में शामिल कर लेना चाहिए। जी हां, आप आप सोच रहे होंगे हम ऐसा क्यों कह रहे हैं तो आपको बता दें, शहद सनबर्न के इलाज से लेकर ये हमारी बेजान त्वचा जैसी कई परेशानियों के लिए लाभकारी होता है। शहद को स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनने के लिए इसका फेशियल की तरह यूज करें। दरअसल फेशियल आपकी स्किन के लिए सबसे अच्छे उपायों में से एक है।
1650367361 untitled 3
शहद के फेशियल से आएगा निखार…
हनी फेशियल को बनाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। इस फेशियल को आप घर में ही तैयार कर सकते हैं। लेकिन हां इसको बनाने के लिए आपको कुछ अन्य चीजों की जरूरत होगी। इसके अलावा आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जिसके बाद आपका चेहरा खुद ही ग्लो करने लगेगा।
1. क्लींजर की तरह करे यूज 
  
शहद में एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और हुमेक्टैंट गुण पाए जाते हैं जो आपकी स्किन पर  जमी गंदगी को दूर करने का काम करता है। साथ ही ये मुंहासे और त्वचा की जलन को रोकने में मददगार होता है। क्योंकि इसमें मॉइस्चराइजिंग के गुण भी पाए जाते हैं।
1650367402 14
इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले आप शहद को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें। अब इसे 20 मिनट तक लगा कर ऐसे ही छोड़ दें। बाद इसे हल्के गर्म पानी से धो लें। 
2. हनी फेशियल टोनर  
अगर आप शहद को टोनर के रूप में इस्तेमाल करते हैं तो इससे आप त्वचा के खुले छिद्रों को बंद करने और त्वचा साफ करने में मदद मिलती है। ऐसे में आप सिर्फ दो चीजों को मिलकर फेस टोनर तैयार कर सकते हैं। 
1650367450 untitled 4
हनी फेशियल टोनर बनाने के लिए सबसे पहले आप खीरा और शहद लें। अब खीरे की प्यूरी बना लें और इसे छानकर इसका रस निकाल लें। अगले स्टेप के लिए इसमें खीरे के रस में शहद मिलाएं। मिश्रण को एक बोतल में डालें और इसे अच्छे से मिला लें। कॉटन पैड की हेल्प से इस फेशियल टोनर को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करें। 
 
3. स्क्रब से एक्सफोलिएट 
शहद में पाए जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट और मॉइस्चराइजिंग गुण इसे स्किन के लिए बेहतरीन एक्सफोलिएटर बनता है। ये आपकी स्किन से छिद्रों को अंदर तक साफ करने में मदद करता है और ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जैसी समस्याओं से निजात दिलाता है।
1650367518 untitled 5
इसको तैयार करने के लिए एक कटोरी में शहद और पिसी चीनी डालें और इसे अच्छी तरह मिलाएं। अब अपने फेस को गिला करके इसको अच्छे से लगा लें और फिर धीरे-धीरे से मसाज करें।  5-10 मिनट के लिए लगा रहने और फिर चेहरे को सादे पानी से धो लें। 
 
 4. दमकती त्वचा पाने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए शहद सबसे ज्यादा मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले आधा केला लें और इसे स्लाइस में काट लें। इसमें 1 टेबल स्पून शहद डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इसको पूरे फेस और गर्दन तक अच्छी तरह से लगाएं। करीब 10  मिनट बाद फेस वॉश कर लें।    
 
 
 
 
   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।