कंगाली से बचने के लिए शनिवार के दिन ना करें ये दो काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगाली से बचने के लिए शनिवार के दिन ना करें ये दो काम

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन का कारक शनि है। इस दिन हमें ऐसे काम नहीं करने चाहिए

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन का कारक शनि है। इस दिन हमें ऐसे काम नहीं करने चाहिए जिनसे कुंडली में शनि अशुभ हो जाएं। तो आइए  जानते हैं शनिवार को कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए।
1637054773 shani1
शनिवार को लोहे का बना सामान भी नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि शनिवार को लोहे का सामान खरीदने से शनि देव नाराज हो जाते हैं। खरीदने के बजाय इस दिन लोहे से बनी चीजों को दान करना चाहिए। कहते हैं, इस दिन लोहे का सामान दान करने से शनि देव की कोप दृष्टि निर्मल होती है । 
शनिवार के दिन मसूर दाल का सेवन भी नहीं करना चाहिए। दरअसल, मसूर सूर्य और मंगल ग्रह से संबंधित खाद्य पदार्थ है और इन ग्रहों का शनि का के साथ शत्रुवत संबंध है। ऐसे में शनिवार के दिन मसूर दाल के सेवन करने से शनि नाराज हो सकते हैं। इसलिए इस दिन मसूर के सेवन से भी बचना चाहिए।
अगर नमक खरीदना है तो अच्छा होगा कि शनिवार के दिन इसे न खरीदें। कहा जाता है शनिवार को नमक खरीदने से यह घर पर कर्ज लाता है।
सरसों के तेल की खरीदारी न करें। शनिवार को तेल का दान करना चाहिए ना कि खरीदना चाहिए। इससे कठिनाई और परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।