आजकल चोरी के तरीके भी कई गुना तेज रफ्तार से बदल रहे हैं लोगों ने आज इंटरनेट के सहारे चोरी करने के नए-नए तरीके खोज ली है आप अपने पैसे को कितना भी सुरक्षित रखें लेकिन किसी भी बैंक में रखे पैसे पर चोरों की नजर पड़ ही जाती है। अब चोरों ने सभी जगहों पर सेंधमारी करने के लिए कई तरीकों का इन्वेंशन कर दिया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई एक वेब सीरीज जामताड़ा में इस चीज को अच्छे से समझाया गया है।
जामताड़ा वेब सीरीज में फ्रॉड कॉल और पिन ओटीपी आदि के बारे में बताया गया है जिससे लोगों के साथ धोखाधड़ी हो जाता है। दिल्ली पुलिस से बचने के लिए एक खास प्रकार का वीडियो अपील अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शेयर किया है।
दिल्ली पुलिस अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से हर बार कुछ ना कुछ वीडियो बात शेयर करती रहती है इस बार भी दिल्ली पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल्स एक वीडियो पोस्ट किया गया है लेकिन यह वीडियो काफी ज्यादा अतरंगी है वीडियो में ओटीपी और पिन नंबर शेयर ना करने की अपील की गई है लेकिन वीडियो देखने के बाद आपको भी अपील का तरीका काफी ज्यादा पसंद आ जाएगा।
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली पुलिस ने इस तरीके की वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। इससे पहले भी अलग-अलग मौका पर दिल्ली पुलिस ने अतरंगी या स्टाइल में लोगों से चोरी और अन्य चीजों के बारे में अपील पोस्ट शेयर की है। पिछले दिनों ही आई फ्लू कर लेकर दिल्ली पुलिस ने एक अलग ही प्रकार का पोस्ट शेयर किया था जिसमें बॉलीवुड सॉन्ग काला चश्मा को जोड़कर दिखाया गया था।
इस वीडियो को देखने के बाद आपको कैसा लग रहा है। हमे कॉमेट करके जरूर बताएं। वैसे हम आपको बताना चाहते है कि अगर आपके पास भी कोई इस तरह का कॉल आता है, तो आप भी अपने बैंक से सीधा संपर्क करें।