लम्बे समय तक हेयर कलर बरकरार रखने के लिए आजमाएं ये ट्रिक्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लम्बे समय तक हेयर कलर बरकरार रखने के लिए आजमाएं ये ट्रिक्स

आजकल के समय में बालों पर कलर करना आम बात हो गई है। फर्क केवल इतना है कि

आजकल के समय में बालों पर कलर करना आम बात हो गई है। फर्क केवल इतना है कि पहले लोग सफेद बाल छिपाने के लिए बाल कलर करवाते थे लेकिन अब ये एक फैशन ट्रेंड बन गया है। अब लोग अपने बालों को काला नहीं करवाना चाहते बल्कि उनके पास इतने सारे कलर कराने के विकल्प है कि आप अपनी पसंद से अपने बालों पर रंग करवा सकते हैं।
1568278759 hair care
लोग गोल्डन,रेड,ग्रीन,ब्राउन,बरगंडी जैसे लोग कई कलर करते हैं। हालांकि कलर करना जितना ज्यादा आसान है उससे कई ज्यादा मुश्किल है कलर वाले बालों की देखभाल करना। आज हम आपको कलर बालों की देखभाल के लिए कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने कलर बालों को चमकरदार और अच्छा बना सकते हैं। 
1568278782 hair color
1.हेयर स्पा
बालों पर कलर बरकरार रखने साथ ही मुलायम और मजबूत बालों के लिए महीने में कम से कम दो बार हेयर स्पा जरूर लें। सप्ताह में करीब दो बार हल्के गुनगुने ऑलिव ऑयल से सिर की हल्के हाथों से मसाज करें। बालों को रोज धोने से बचें क्योंकि ऐसा करने से बालों का रंग फीका पड़ जाएगा साथ ही बाल रुखे हो जाएंगे। 
1568278799 59788439 m 0dc4
2.बालों को दुपट्टे से कवर करें
बालों की सही ढंग से देखभाल करने के लिए जरूरी है कि आप जब कभी भी बाहर निकलें तो अपने बालों को दुपट्टे से कवर कर लें। क्योंकि बाहर की धूल,मिट्टी और प्रदूषण से बाल खराब हो सकते हैं। इसलिए घर से बाहर जानें से पहले आप अपने सिर पर टोपी या स्काफ जरूर पहन लें। ताकि आपको बालों को नुकसान ना हो।
1568278862 pickel auf der kopfhaut
3.करें बनाना मास्क प्रयोग
बालों में आप बनाना मास्क का इस्तेमाल करें। इससे बालों में चमक आती है। बनाना मास्क को 15 दिन में एक बार जरूर लगाएं। इसे तैयार करने के लिए आप दो 2 केले मैश कर लें उसमें शहद,एलोवेरा,दूध,बादाम का तेल या नारियल तेल डालकर इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें  और फिर अपने बालों पर अप्लाई करें। ध्यान रहे बालों में कलर करने के बाद करीब 3 दिन तक शैंपू इस्तेमाल न करें। 
1568278946 img blog1
4.सल्फेट फ्री शैंपू
बालों में सल्फेट फ्री शैंपू और कंडिशनर का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें शैंपू हमेशा हल्के हाथों से करें और बालों को ज्यादा रगडें नहीं। बालों को धोने के लिए ठंडा पानी इस्तेमाल करें। इसी के साथ बालों का कलर लंबे समय तक रखने के लिए एवोकैडो हेयर मास्क का प्रयोग करें। 
1568278990 hair wash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।