इन बेहतर तरीकों से आप भी अपने खाने में कर सकते हैं ट्रांस फैट की मात्रा को कम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन बेहतर तरीकों से आप भी अपने खाने में कर सकते हैं ट्रांस फैट की मात्रा को कम

ट्रांस फैटी एसिड सबसे हानिकारक प्रकार के वसा होते हैं जो हमारी बॉडी पर किसी भी अन्य आहार

ट्रांस फैटी एसिड सबसे हानिकारक प्रकार के वसा होते हैं जो हमारी बॉडी पर किसी भी अन्य आहार से ज्यादा प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं। यह वसा मानव निर्मित वसा होती है। इसका कुछ ही भाग प्रकृति में निर्मित होता है। ट्रांस फैट तेल में हाइड्रोजन प्रविष्ट कराकर उत्पन्न किया जाता है। इस पूरे प्रोसेस में तेल का स्वरूप शुद्घ घी या मक्खन जैसा हो जाता है। तो चलिये आज हम आपको बताने वालें कि आप भी आखिर कैसे अपने खाने में काम कर सकेत हैं ट्रांस फैट को । 
1565258987 trans food
1.आपको अपने खाने में ट्रांस फैट की मात्रा घटाने के लिए सबसे पहले फ्राइड फूड को अवॉइड करना होगा।
1565258867 fried food
2.ट्रांस फैट से बचाव के लिए बटर और माजरीन यानि नकली मक्खन से भी दूर रहें।
1565258802 butter
3.ज्यादा चर्बी वाले मीट से दूर रहने से भी आप ट्रांस फैट से अपना बचाव कर सकते हैं। इसके बदले में आप अंडा ,फिश और चिकन का प्रयोग कर सकते हैं।
1565258754 fatty meats
4.ट्रांस फैट से खुद का बचाव करने के लिए आप ड्राई फ्रूट्स का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें।
1565258699 nuts
5.दूध में ट्रांस फैट काफी कम मात्रा में होता है,ऐसे में आपके लिए लो फैट मिल्क का इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा।
1565185653 milk
6.अगर आप ट्रांस फैट से अपने आप को बचाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको फल और सब्जियों का ज्यादा सेवन करना चाहिए। 
1565258596 green vegetables
7.रोजाना कम से कम एक घंटा एक्सरसाइज करना आपको ट्रांस फैट से होने वाले नुकसान से बचा सकती है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।