Monsoon में कपड़े सुखाने में हो रही है परेशानी,तो अपनाएं ये ट्रिक्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Monsoon में कपड़े सुखाने में हो रही है परेशानी,तो अपनाएं ये ट्रिक्स

मॉनसून में मौसम जरूर सुहावना हो जाता हो,लेकिन जब इस मौसम में बात कपड़े सुखाने की आती है

मॉनसून में मौसम जरूर सुहावना हो जाता हो,लेकिन जब इस मौसम में बात कपड़े सुखाने की आती है तब यह किसी भारी मुसीबत से कम नहीं होता है। बहुत बार तो ऐसा भी होता है कि कपड़े सूखने में ही तीन से चार दिन लग जाते हैं। लेकिन आप बारिश के मौसम में इस परेशानी का सामना नहीं करना चाहते तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतर टिप्स जिनकी मदद से आपको कपड़े सुखाने में जरूर मदद मिल सकेगी। 
1564747078 clothes hanging

1.ड्रायर का प्रयोग

वॉशिंग मशीन में ड्रायर तो होता है। उसमें कपड़ों को अच्छे से सूखा लें। वैसे ड्रायर की लिमिट एक मिनट की होती है,इसे बढ़ा दें और कम से कम तीन मिनट तक कपड़ों को ड्राई करें। 
1564747132 cloth

2.करें हेयर ड्रायर का इस्तेमाल

यदि घर में वॉशिंग मशीन नहीं है तो ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप हेयर ड्रायर की सहायता से भी कपड़े सूखा सकते हैं इसके लिए आप कपड़ों को अच्छे से निचोड़ लें इसके बाद कपड़ों पर हेयर ड्रायर चलाएं। इससे उनकी नमी खत्म हो जाएगी और फिर कपड़ों को पंखे की हवा में रख दें इससे कपड़े जल्दी सूख जाएंगे। 
1564747202 clothes

3.काम आएगा घर का कूलर

मौसम में बदलाव के बाद कूलर की जरूरत नहीं होती है,लेकिन यह कपड़े सुखाने में बहुत काम आता है। सबसे पहले कपड़ों को स्टैंड पर डालें फिर कलूर चला दें। हालांकि ध्यान रखें कि कपड़े सुखाते समय कूलर का वॉटर पंप बंद रखें। नहीं तो कपड़ों में नमी हो जाएगी और फिर सूखने में और ज्यादा समय लग सकता है। 
1564747251 colth

4.कंट्रोल करें रूम के मॉइस्चर को 

आप ऐसे कमरे का इस्तेमाल करें जहां पर मॉइस्चर कम हो। लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा तो उस कमरे में कपड़ों के स्टैंड के पास नमक का कटोरा रख दें। ऐसा करने से वहां पर मौजूद मॉइस्चर कम होगा और आपके कपड़े जल्दी सूख जाएंगे। 
1564747309 pic

5.आयरन

अगर कपड़े ज्यादा भीगे न हों तो ऐसे में आप उनपर आयरन कर दें। आयरन करने से कपड़ों की नमी जल्दी ही खत्म हो जाएगी और रात भर कपड़े पंखे की हवा में सूख जाएंगे। 
1564747400 iron

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।