आज 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। भारत के साथ दुनिया भर में योग दिवस के मौके पर हर जगह योग के कार्यक्रम किए गए हैं। देश की केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारों ने भी योग के कार्यक्रम किए हैं जहां पर उन्होंने योग करके लोगों को संदेश दिया है। वहीं रांची में 30 हजार लोगों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने भी योग के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं और योग किया है। लोगों ने वास्तविक जीवन के साथ सोशल मीडिया पर भी योग किया है।
लोगों ने योग करते हुए तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं तो वहीं टिक टॉक के यूजर्स ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग करते हुए वीडियो शेयर की हैं। अलग-अलग योग करते हुए टीक टॉक के यूजर्स ने वीडीयो शेयर की हैं तो वहीं कई यूजर्स ने तो हाथ पर खड़े होकर वीडियो शेयर किया है तो किसी ने पैर पर खड़े होकर योग किया है।
इस साल 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है और इस बार क्लाइमेट ऐक्शन थीम दी गई है। संस्कृत में योग शब्द का मतलब युज है। 2014 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरआत हुई थी। हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।