आपने प्यार की तलाश में लोगों को सरहदें पार करते सुना होगा, पर क्या कभी किसी जानवर को प्यार में भटकते देखा है?
टाइगर ‘जॉनी’ अपने प्यार की तलाश में दर-दर भटक रहा है
वह अपनी प्रेमिका (बाघिन) की खोज में कभी जंगल तो कभी नेशनल हाइवे पर देखा गया है
अपनी प्रेमिका की तलाश में ‘जॉनी’ पिछले 25 दिनों में करीब 350 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुका है, उसकी यह यात्रा अभी जारी है
महाराष्ट्र से टाइगर ‘जॉनी’ अपनी प्रेमिका की खोज में भटकते हुए तेलंगाना पहुंच गया, इस बीच वह काफी भावुक नजर आ रहा