रेस्त्रां में इतना महंगा बैग टांगकर पहुंची टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड,कीमत जानकर उड़ जाएगी रातों की नींद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेस्त्रां में इतना महंगा बैग टांगकर पहुंची टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड,कीमत जानकर उड़ जाएगी रातों की नींद

NULL

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्टे्रस दिशा पाटनी की फिल्म बागी-2 ने बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। महज 65 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने जहां बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ के ऊपर की कमाई कर ली है तो वहीं ये फिल्म वल्र्डवाइड फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शमिल हो चुकी है।1558558611 6 96दिशा फिलहाल ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी इस फिल्म की सक्सेस को खूब मस्ती से एन्जॉय कर रही हैं। बता दें कि हाल ही में वह बांद्रा के एक फेमस रेस्त्रां में पहुंची थीं।

1558558611 2 194

दिशा ने यहां पर्पल कलर के ट्यूब टॉप के साथ डेनिम स्कर्ट कैरी की थी। खास बात ये थी कि दिशा ने इसके साथ एक व्हाइट कलर का स्लिंग बैग भी कैरी किया था। जिसकी कीमत 5,54,500 रु. थी। यही वजह रही कि वे रेस्त्रां में Center Of Attraction भी बन गईं।1558558611 4 120

बरेली में जन्मी दिशा साइंटिस्ट बनने का सपना देखती थीं। लेकिन 2011 में लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में बायोटेक की पढ़ाई के दौरान उन्होंने मॉडलिंग शुरू की।  दिशा बचपन से ही पढ़ने में तेज रहीं। इसी वजह से साइंटिस्ट बनने का सपना देख रही थीं।1558558611 5 111

हालांकि, किस्मत ने उनके लिए कुछ और चुना था।  2011 में लखनऊ एमिटी यूनिवर्सिटी में बायोटेक की पढ़ाई करते हुए उन्होंने फैशन की फील्ड में अपनी किस्मत आजमाई और 2013 में ‘फेमिना मिस इंडिया इंदौर’ की रनर अप रही हैं। लखनऊ में कॉलेज के दौरान फेयरवेल पार्टी में दिशा को मिस कॉलेज चुना गया।

1558558611 4 120

इसके बाद उन्होंने मिस लखनऊ कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेट किया। मिस लखनऊ बनने के बाद वे पैंटालून मॉडल में फर्स्ट रनरअप रहीं। दिशा ने पहले कैडबरी डेयरी मिल्क के एड में काम किया उसके बाद वह एक मोबाइल कंपनी के ऐड में भी काम किया।

1558558611 3 149

फिर बाद में वह  इसी के बाद तेलुगु फिल्मों के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने उन्हें मूवी ‘लोफर’ के लिए कास्ट किया। यहीं से दिशा की फिल्मों में एंट्री हुई।  1558558611 2 195दिशा ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू 2016 में आई ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ से किया। बाद में वे ‘कुंग फू योगा’ में भी नजर आईं।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।