जंगल सफारी करने निकले थे जीप में यात्री, अचानक सामने आ गया बाघ, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जंगल सफारी करने निकले थे जीप में यात्री, अचानक सामने आ गया बाघ, देखें वीडियो

अगर आप जंगल में सफारी करने गए हैं और उस दौरान आपको बाघ दिखाई दे जाए तो नजारा

अगर आप जंगल में सफारी करने गए हैं और उस दौरान आपको बाघ दिखाई दे जाए तो नजारा ही खूबसूरत हो जाता है। हालांकि जब वही बाघ आपकी गाड़ी के पास में आ जाए तो आपकी जान ही सूक जाती है। ऐसी ही मामला सामने आया जब कुछ यात्र जीप में जंगल सफारी कर रहे थे और उनके सामने एक बाघ आ गया। 
1572514860 cheapest tour package best kathmandu chitwan national park safari package
बाघ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकांउट पर पोस्ट किया। सोशल मीडिया पर सुशांत नंदा बहुत सक्रिय रहते हैं। अक्सर वह सोशल मीडिया पर जंगल के कई वीडियो शेयर करते देखे गए हैं। सुशांत नंदा के सभी वीडियो वायरल भी हो जाते हैं। सुशांत ने ऐसा ही एक वीडियो फिर से पोस्ट किया है। 
1572514836 tiger
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यात्रियों को जंगल सफारी कराने वाली जीप से बाघ कुछ ही दूरी पर है। ड्राइवर बाघ को देखकर इतना डर जाता है कि वह जीप को पीछे ही ले लेता है। उसके बाद झाड़ियों की ओर बाघ चला जाता है बाद में वह जंगल में चला जाता है। 
1572514781 lion
सुशांत नंदा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, कितना पास था? इस सफारी को देखने के बाद पता चला कि पास और बहुत पास होना क्या होता है। ये समझने का समय है कि निकटता और नजदीक होना अलग है। हमें समझना चाहिए कि जानवरों को भी अपने स्पेस की जरूरत होती है। 

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इंडिययन फॉरेस्ट सर्विट के दूसरे ऑफिसर रमेश पांडे ने शेयर करते हुए कहा, टाइगर एक गुप्त जानवर है, अलगाव पसंद करता है, एक शांत जीवन जीता है। व्यक्ति को अपने आचरण में रचना की सुंदरता, विचारशीलता और गौरव का अवलोकन करना चाहिए। कोई इसे निकट से नहीं देख पाएगा। 

सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे दी अपनी प्रतिक्रियाएं 

1.

2.

3.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।