काजीरंगा नेशनल पार्क का ये बाघ बाढ़ से बचने के लिए बेडरूम में आराम फरमाते आया नज़र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

काजीरंगा नेशनल पार्क का ये बाघ बाढ़ से बचने के लिए बेडरूम में आराम फरमाते आया नज़र

असम में बाढ़ के कारण इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी आफत आ गई है। असम के काजीरंगा

असम में बाढ़ के कारण इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी आफत आ गई है। असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में एक गेंडे की मौत हो गई। दरअसल बाढ़ का पानी नेशनल पार्क में भर गया था जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई। 
1563449227 meghalya
एक बाघ की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हाे रही है। काजीरंगा के पास एक इलाके की यह तस्‍वीर है और उसमें में बाघ बेड पर आराम करते हुए दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर बाघ की बेड पर आराम करती हुए तस्वीर खूब वायरल हो गई है। 
1563449161 tiger
लोगों के अनुसार जब उन्होंने बेड पर बाघ को देखा तो वह डर गए और चारों तरफ तहलका मच गया। इसके साथ ही जब आसपास के लोगों ने बाघ को देखा उन्होंने भी अपना घर खाली कर दिया और वह सुरक्षित जगहों पर चले गए। खबरों के मुताबिक पार्क में पानी भर गया था जिसके बाद बाघ वहां से भागकर घर में आ गया और बेड पर आराम से लेट गया। 
1563449311 park
उसके बाद लोगों ने वन विभाग को बताया और वहां के अधिकारियों ने रेस्‍क्यू शुरु करा दिया। वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट इंडिया ने अपने ट्विटर अकांउट पर इस बाघ की बेड पर आराम फरमाते हुए तस्वीरें शेयर करी। 

सोशल मीडिया पर आते ही यह तस्वीरें वायरल हो गईं। बाघ की तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि बाढ़ के पानी से बचने के लिए बाघ सुरक्षित स्‍थान तलाशते हुए वहां आ गया। जबकि दूसरे यूजर ने लिखा कि बाघ काफी भूखा और थका हुआ है। 

इस मामले पर वन विभाग ने कहा कि बाघ को शांत करने और उसे सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है। असम में बाढ़ से हालात बहुत खराब हो चुके हैं। असम में 29 लोगों की मौत बाढ़ की वजह से हो गई है ताे वहीं इस आपदा से 57 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।