किसी से कहे बिना सुबह उठकर चुपचाप छत पर फेंक दे ये चीज,जन्मों की दरिद्रता हो जाएगी जड़ से समाप्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किसी से कहे बिना सुबह उठकर चुपचाप छत पर फेंक दे ये चीज,जन्मों की दरिद्रता हो जाएगी जड़ से समाप्त

यदि कोई व्यक्ति परिश्रम करे तो वह अवश्य सफलता हासिल कर सकता है परन्तु कभी -कभी अधिक परिश्रम

यदि कोई व्यक्ति परिश्रम करे तो वह अवश्य सफलता हासिल कर सकता है परन्तु कभी -कभी अधिक परिश्रम से भी व्यक्ति को वो सफलता नहीं मिल पाती है जिसकी वह उम्मीद रखता है और ऐसी परिस्तथि में व्यक्ति बहुत ही ज्यादा निराश व हताश हो जाता है और व्यक्ति भगवान से किसी चमत्कार की आशा करता है, यदि व्यक्ति पर भगवान की कृपा हो जाए तो फिर व्यक्ति मुश्किल से मुश्किल काम को भी आसानी से कर लेता है और सफल बन जाता है, इसके लिए पुराने समय से ही कुछ चमत्कारी उपाय को लोग अपनाते आये है, और आज हम आपको कुछ ऐसे ही अचूक चमत्कारी उपाय बताने जा रहे है जिनसे माता लक्ष्मी की कृपा आसानी से आपको प्राप्त हो सकती है।
1691127638 kale4
आज हम आपको एक ऐसा ही महाप्रयोग बता रहें हैं जो जन्मों की दरिद्रता को जड़ से समाप्त कर देगा। इस प्रयोग को आप स्वयं करने मे अक्षम हों तो किसी के द्वारा करवा भी सकते हैं। 
1691127679 kaletil3
कई बार लोग ऐसा महसूस करते हैं काफी मेहनत और प्रयत्न के बाद भी धन के आवागमन पर जैसे रोक सी लगी हो। कभी मेहनत के अनुसार आपको पैसे नहीं मिलते या फिर आया हुआ धन न जाने किस रास्ते निकल जाता है कि आपकी बदहाली कभी दूर ही नहीं हो पाती।
1691127841 kale5
प्रतिदिन सुबह के समय जल्दी उठकर घर के मुख्य द्वार पर तांबे के लोटे में जल लेकर जल का छिड़काव करना चाहिए, यदि यह काम घर की महिला करे तो अच्छा रहता है, ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और घर से दरिद्रता दूर होने लगती है।
आप अपने कार्यक्षेत्र में खूब मेहनत करते है जिसके बदले में आपको अच्छा खासा पैसा भी मिलता है, मगर फिर भी आप के घर में या खुद आपके पास हमेशा हर चीज़ की कमी बनी ही रहती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो समझ लीजीए की आपके घर में दरिद्रता का वास है जिसकी वजह से आपके पास पैसे आते तो हैं लेकिन रूक नहीं पाते हैं। तो ये उपाय करें।
1691127693 kale til
शास्त्रानुसार कहा गया है कि शाम के वक़्त एक मुट्ठी काला तिल लेकर पूरे घर में घुमाएं और उसके अगले दिन सूरज उदय होने से पहले छत पर ले जाकर फेंक दें। छत पर फेंके गए तिल के दानों को पक्षी जैसे-जैसे खाते जायँगे वैसे-वैसे आपके घर से दरिद्रता का प्रभाव खत्म होता जाएगा। मंगलवार या शनिवार से इसकी शुरूआत करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
1691127891 kaletil2
 आपको बताये गए उपाए से घर की नाकारात्मक उर्जा जरूर बाहर निकल जाएगी। कहा जाता है कि जिस घर में नकारात्मक न हो उस घर में माता लक्ष्मी सहित दूसरे देवी-देवता अपना निवास बनाते है, जब घर में देवी-देवताओं का वास हो तो आपके बिगड़े काम स्वयं ही बनने लगेंगे फिर चाहे वो पैसे से संबंधित हो या किसी दूसरी चीजों से संबंधित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।